Sunday, February 28, 2021

Petrol Hike

 पेट्रोल हायतौबा Petrol Hike 



पेट्रोल डीजल पर जोक्स मीम मजाक उड़ाने वालों विचार कर लो


वॉट्सअप्प फेसबुक पर अर्थशास्त्र की डिग्री प्राप्त अर्थशास्त्रियों जरा पूरी दुनिया के पेट्रोल के भाव देख लो  👇🏻

https://ladakoo.blogspot.com/2021/02/petrol-hike.html


महँगे पेट्रोल वाले देश

हांगकांग 174 ₹/लीटर

नॉर्वे 143 ₹/लीटर

इजराइल 133 ₹/लीटर

स्वीडन 132 ₹/लीटर

फ्रांस 132 ₹/लीटर

इटली 132 ₹/लीटर

ब्रिटेन 123 ₹/लीटर

जर्मनी 119 ₹/लीटर

स्विट्ज़रलैंड 119 ₹/लीटर

सिंगापुर 116 ₹/लीटर

न्यूज़ीलैंड 113 ₹/लीटर

स्पेन 110 ₹/लीटर

लक्समबर्ग 105 ₹/लीटर

जापान 95 ₹/लीटर

भारत 95 ₹/लीटर

पेट्रोल डीजल पर जोक्स मीम मजाक उड़ाने वालों विचार कर लो

सस्ते पेट्रोल वाले देश

वेनेज़ुएला 1.45 ₹/लीटर

ईरान 4.50 ₹/लीटर 

अंगोला 18 ₹/लीटर

अल्जीरिया 25 ₹/लीटर

सूडान 28 ₹/लीटर

नाइजीरिया 31 ₹/लीटर

सऊदी अरब 37 ₹/लीटर

सीरिया 47 ₹/लीटर

इंडोनेशिया 47 ₹/लीटर

पाकिस्तान 51 ₹/लीटर


ईरान सऊदी अरब में पेट्रोल पानी की जैसे निकलता है इसलिए सस्ता है वहां पानी महंगा है।

सोर्स: गूगल

डेटा दिनांक:15 फरवरी 21


देश को वेनेज़ुएला, सीरिया, सूडान, नाइजीरिया etc जैसा कंगाल बनाना है या हांगकांग, स्वीडन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर, स्पेन जैसा विकसित बनाना है मर्जी आपकी सोच विचार कर ले।


वेनेज़ुएला में पेट्रोल 1.45 रुपये प्रति लीटर है और कॉफ़ी का एक कप 31 लाख में मिलता है।भारत में पेट्रोल 100 रुपये और कॉफी 20 रुपये में मिलती है। अब देख लीजिए पेट्रोल सस्ता चाहिए या कॉफी फिर गीत मत गाना की कॉफी महंगी क्यों कर दी।


पेट्रोल डीजल पर जोक्स मीम मजाक उड़ाने वालों विचार कर लो

जितने भी सस्ता पेट्रोल डीजल देने वाले देश अधिकांशतः दिवालिया है केवल सऊदी अरब, कुवैत, ईरान जैसे देश को छोड़ कर। ये देश खुद पेट्रोल डीजल का प्रोडक्शन करते है और बहुत ही छोटे देश है इसलिये वहां सस्ता मिल रहा है।


पेट्रोल डीजल पर जोक्स मीम मजाक उड़ाने वालों विचार कर लो, देश को वेनेज़ुएला, सोमालिया, सूडान, सीरिया, नाइजीरिया की केटेगरी में देखना पसंद करोगे या हांगकांग, जर्मनी, जापान, फ्रांस जैसे विकसित बनाना चाहते है। फिर मत कहना पूरी दुनिया हमारे पर मीम जोक्स क्यों बना रही है।

बिना पेट्रोल पिये सुबह नही उठने वालों

सस्ता पेट्रोल चाहिए तो एक सरल उपाय -

पासपोर्ट वीजा बनवाओ। पाकिस्तान, सीरिया, सूडान जहाँ मर्जी वहाँ चले जाओ, आपको कोई नही रोकेगा।





आपका और मोदी जी का अर्थशास्त्र ज्ञान देखा। 

पता चला कि जहां पेट्रोल महँगा है उनमें सिर्फ भारत देश ही ऐसा है, जो विकासशील देश है, बाकी के सब देश विकसित देशों की श्रेणी में आते हैं। पहले देश को विकसित देश की श्रेणी में तो ले आओ, उसके बाद पेट्रोल महँगा कर देना, तब तक तो जीने दो जनता को।  😜😜😜😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣


ये जरूरी नहीं कि आपका

हर करीबी व्यक्ति, आपका 

शुभचिंतक ही हो,

उनमें से कुछ आपका शुभ

होता  देखकर, चिंतित  भी हो जाते हैं !

Wednesday, February 24, 2021

Nifty50 Scam 2021

 हद है राष्ट्रभक्ति की


इस सदी का सबसे बड़ा स्कैम (Nifty50 Scam 2021)


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने मंगलवार को अपने इंडेक्स मेंटेनेंस गाइडलाइंस के क्राइटेरिया और मेथडोलॉजी में बदलाव कर दिया है. जिसकी वजह से कई दिग्गज सरकारी कंपनियां Nifty50 से बाहर हो रही है.


गेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान जिंक जैसी सरकारी कंपनियां निफ्टी 50 इंडेक्स से बाहर होने वाले है. इन कंपनियों को रिप्लेस करने में अडाणी ग्रुप की अडाणी एंटरप्राइजेज, जुबिलिएंट फूड्स और एमआरएफ जैसी कंपनियां निफ्टी 50 में शामिल होंगी.


क्या है Nifty 50 ?


NIFTY 50 भारत का सबसे प्रमुख और मत्वपूर्ण Stock Index है. यह देश में सबसे ज्यादा Trend होता है. दुसरे नंबर पर BSE सेंसेक्स है.


आसान शब्दों में कहें तो NIFTY एक तरह एक स्टॉक इंडेक्स (Stock Index) है जो की 50 प्रमुख (Main) कंपनियों के स्टॉक को इंडेक्स करे हुए होता है. NIFTY में 50 से ज्यादा कंपनियो के स्टॉक लिस्ट नहीं किये जा सकते.

NIFTY में 12 अलग अलग सेक्टरों की 50 कंपनियां indexed है.


निफ्टी में जहां सिर्फ 50 कंपनियां लिस्टेड होती है वहीँ NSE में लगभग 6000 के आसपास Comapanies listed होती है. अब उन 6000 कंपनियों में से 50 सबसे बड़ी कंपनियों को निफ्टी में रखा जाता है जिससे बाजार की चाल का अनुमान लगाया जा सके.


सरकारी कम्पनियों को क्या नुकसान होगा ?


Nifty 50 से निकाले जाने की वजह से शेयर खरीदारों का विश्वास इन कम्पनियों से कम होगा और अडानी ग्रुप की कम्पनियों के शामिल होने से अडानी ग्रुप पर शेयर खरीदार ज्यादा विश्वास दोखाएँगे अर्थात अडानी ग्रुप के शेयर के दाम बढ़ जाएंगे और सरकारी कंपनियों के दाम गिर जाएंगे, शेयर के दाम बढ़ने की वजह से अडानी ग्रुप की सम्पत्ति में अधिक तेजी से वृद्धि होगी ।


यह घोटाला कई हजार करोड़ रुपयों का है ।


शेयर मार्केट विशेषज्ञ स्मृति पटेल के अनुसार ह घोटाला लगभग 14,46,64,00,00,00,000 (03 ट्रिलियन) रुपयों का है क्योंकि यही तकरीबन निफ्टी की टोटल वैल्यू है । इतना रुपया निवेशकों द्वारा सरकारी कम्पनियों से निकाल कर अडानी जैसी प्राईवेट कम्पनियों में लगाया जाएगा ।

संपन्न लोग छोटी दूरी कार वगैरह से तय करते हैं, जबकि गरीब और आम लोग पैसेंजर ट्रेनों से.! फिर क्या सोचकर इन ट्रेनों का किराया चौगुना किया गया है.?


प्रधानमंत्री को क्या दिक्कत है गरीबों से.?












निजीकरण का भंडारा

रेल्वे टिकट में सीनियर सिटीजन को 

50% राहत नहीं मिलेगी मोदी को बधाई

😂🙊😂

🇮🇳🇮🇳🇮🇳

छिंदवाड़ा-नागपुर बॉर्डर हुई सील, बिना कोरोना नेगेटिव रिपोट के किसी भी व्यक्ति को मध्यप्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं।

 छिंदवाड़ा-नागपुर बॉर्डर हुई सील, बिना कोरोना नेगेटिव रिपोट के किसी भी व्यक्ति को मध्यप्रदेश में प्रवेश की अनुमति नहीं।





Tuesday, February 23, 2021

मन बड़ा खिन्न था, मातृभाषा की यह दशा देखकर!!

 शाम को जब घूमने निकला तो देखा दुकानों पर लगे जितने भी बोर्ड दिखाई दिए

उनमें लिखे हुए सारे बोर्डस् में 

एक आधा शब्द तो " अंग्रेजी " का जरूर था

https://ladakoo.blogspot.com/2021/02/blog-post_21.html

 मन बड़ा खिन्न था,  मातृभाषा की यह दशा देखकर!! 


जैसे :- 


संजय सर्विस स्टेशन


अजय मेडिकल स्टोर


विजय फोटो कॉपी सेंटर 


बबलू हेयर कटिंग 


शिवा बार एंड होटल 


गणेश लॉज 


ज्योति हॉस्पिटल 


... इत्यादि


मन बड़ा खिन्न था,

मातृभाषा की यह दशा देखकर!!



परंतु फिर एक बोर्ड दिखा और सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा जो हमेशा पूर्ण मातृभाषा में ही लिखा हुआ होता है..


जिससे हमे भारतीय होने का गर्व महसूस होता है--


देशी शराब की दुकान


प्रफुल्लित सा हो गया मन



पुरे बदन में देश भक्ति जागी और  सिर्फ उसी दुकान से  सामान खरीदा..... 


🍺🍻😜🤣😆


कचौरी वाला पॉजिटिव निकला;

टिक्की वाला पॉजिटिव निकला;

पराँठे वाला पॉजिटिव निकला;

जूस वाला पॉजिटिव निकला;

परचून वाला पॉजिटिव निकला;

सब्जी वाला पॉजिटिव निकला;

दूध वाला भी पॉजिटिव निकला;


किन्तु,

आज तक देशभर में कोई भी

"wine shop" वाला

पोजिटिव नहीं निकला....


इसलिए


जब तक दवाई नहीं;

पीने में ढिलाई नहीं;

"अपनी इम्यूनिटी, अपने हाथ"


🙏🙏🙏🥃🍺🥃



मोदी जी अगर एक दिन की छुट्टी लेकर अपने पुराने वीडियो देख लें तो खुद को ही वोट ना दे

 मोदी जी अगर एक दिन की छुट्टी लेकर अपने पुराने वीडियो देख लें 

तो खुद को ही वोट ना दे..।।


मोदी न खाता है, न खाने देता है आप चाहते हो कि- मैं मात्र 100रु के पेट्रोल के कारण भाजपा को छोड़ दूँगा  

https://youtu.be/qjUSW_QPxYo


Real data of India and its status in view of today's economy ...

भारत का वास्तविक डेटा और उसकी स्थिति आज की अर्थव्यवस्था के मद्देनजर... 

Real data of India and its status in view of Today's Indian Economy

https://bit.ly/3pQfYwy

आज जबकि भारत का पतन हो रहा है परन्तु हर कोई बहस में व्यस्त है...

-भारत-पाकिस्तान

-370-कश्मीर

-हिंदू-मुस्लिम

मन्दिर - मस्जिद

-सीएए, एनआरसी, एनपीआर आदि। 

  

चलिए ज़रा ध्यान देते हैं कि भारत में दरअसल हो क्या रहा है... 


भारत का वास्तविक डेटा और उसकी स्थिति आज की अर्थव्यवस्था के मद्देनजर... 


👉-भारत का बाहरी ऋण... 500 + बिलियन डॉलर।

👉-वोडाफोन 50,000 करोड़ के नुकसान में है।

👉-एयरटेल को 23,000 करोड़ का नुकसान हुआ है।

👉-बीएसएनएल को 14,000 करोड़ का नुकसान हुआ है।

👉-MTNL को 755 करोड़ का नुकसान हुआ है।

👉-BPCL 750 करोड़ के नुकसान में है।

👉-SAILY को 286 करोड़ का नुकसान हुआ है।

👉-AIR India 4600 करोड़ के नुकसान में है।

👉- स्पाइस जेट 463 करोड़ के नुकसान में है।

👉-इंडिगो को 1062 करोड़ का नुकसान हुआ है।

👉-BHEL को 219 करोड़ का नुकसान हुआ है।

👉-इंडिया पोस्ट 15,000 करोड़ के नुकसान में है।

👉-जीएमआर इंफ्रा 561 करोड़ के नुकसान में है।

👉-यस बैंक 600 करोड़ के नुकसान में है।

👉-यूनियन बैंक 1190 करोड़ के नुकसान में है।

👉-पीएनबी बैंक 4750 करोड़ के नुकसान में है।

👉-एक्सिस बैंक 112 करोड़ के नुकसान में है।

पिछले साल से इंडिया पोल्ट्री किसान जगत में भारी नुकसान कंगाल होने की कगार पर हे..।

-जे पी समूह समाप्त हो गया।

-वीडियोकॉन दिवालिया।

-एयरसेल और डोकोमो मर चुके है।

-टाटा डोकोमो खराब हो चुका है।

-जेट एयरवेज बंद हो चुका है।

-हवाई अड्डे बिके: 5 हवाई अड्डे बेचे गए अडानी को।

_-रेलवे बिक्री पर है (150 ट्रेनों से 

-विरासत किराये पर: लाल किले सहित कई विरासतें किराये पर।

-राष्ट्रीयकृत बैंक विलय: कई राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय हो गया है, कई शाखाएं सचमुच बंद हो गई हैं।

-एटीएम: एटीएम कमरों की संख्या में अभूतपूर्व कमी की गई है।

-सभी बैंक: भारी नुकसान झेल रहे हैं।

-36 सबसे बड़े कर्जदार देश से गायब है।

-कुछ कॉर्पोरेट्स को 2.4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया।

-बीएसएनएल 54000 से अधिक नौकरियों में कटौती हो सकती है।

-ऑटो उद्योग मे 1 मिलियन डालर का नुकसान।

-मारुति सबसे बड़ी कार निर्माता ने उत्पादन में कटौती कर दी।

-कार इन्वेंटरी: कार फैक्ट्रियों में 55000 करोड़ रुपए की कार का स्टॉक पड़ा है, जिसमें कोई खरीदार नहीं है।

-आवास / घर : 30 प्रमुख शहरों में 12.76 लाख घर बिना बिके पड़े हैं।

-बिल्डर्स आत्महत्या: सभी परेशान, कुछ आत्महत्या कर रहे हैं, कोई खरीदार नहीं। लागत में वृद्धि (18% से 28% पर जीएसटी) के कारण निर्माण बंद हो गया।

-सीसीडी के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ ने भारी कर्ज के कारण आत्महत्या की।_

-HAL कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं।

-ONGC भारत में सबसे अधिक लाभदायक कंपनी अब घाटे में चल रही है।

-OFB 1.5 लाख से अधिक कर्मचारियों और परिवारों प्रभावित

निगमीकरण के तहत।

-बिस्कुट कंपनियां:  पारले-जी की तरह कुछ और कंपनी कर्मचारियों का भविष्य समाप्त करने के कगार पर है।

-बेरोजगारी: नोट बंदी के कारण 4 करोड़ लोग  बेरोजगार।

-45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी।

-घरेलू तनाव उच्चतम दर्जे पर हो गए हैं।

-भारत छोड़कर जाने वाले व्यक्तियों का उच्चतम रिकॉर्ड।


















और भी बहुत कुछ हो सकता है। लेकिन मीडिया में कुछ भी नहीं दिखाया गया है। मीडिया भारत बनाम पाकिस्तान और हिंदू बनाम मुसलमानों पर बहस करने में व्यस्त है जो अब तक शांति से रह रहे थे...  यह हमारा कर्तव्य है कि हम सभी को वास्तविक तस्वीर के बारे में बताएं और सचेत करें, और वो देखें ,जो हम देखना चाहते हैं ना कि वो देखें जो बिकाऊ मीडिया हमें दिखा रहा है...

ये सारी बाते सरकारी आंकड़ों पर है

इसको अधिक से अधिक साझा करें ताकि लोगों को सत्य का पता चले...

https://bit.ly/3pQfYwy


पति चाहे नीच, नालायक़, चोर, उचक्का, लोफर, लफंगा, अनपढ़, जाहिल, गवार, मूर्ख, परस्त्रीगामी, बेवड़ा, शराबी, कबाबी, लुटेरा, नामर्द भी हो

और पत्नी को मारने कूटने वाला हो तो भी भारतीय स्त्री उसको अपना पति परमेश्वर ही मानती है....


ऐसी ही जोड़ी मोदी और अंधभक्तों की है...

मोदी के सब जुल्मों से तकलीफ उठा रहे है। गाव फ़टी जा रही है फिर भी कहते जा रहे है मोदी मेरा परमेश्वर बाप है।

😂😊😜🤣🥰😚☺️

New trends of Amravati city new Lockdown Results

अमरावती शहर के नए रुझान नए लोक डॉन के परिणाम

New trends of Amravati city new Lockdown Results

https://bit.ly/3bApPBF



New trends of Amravati city new Lockdown Results https://youtu.be/liD06HXo0i8









पति चाहे नीच, नालायक़, चोर, उचक्का, लोफर, लफंगा, अनपढ़, जाहिल, गवार, मूर्ख, परस्त्रीगामी, बेवड़ा, शराबी, कबाबी, लुटेरा, नामर्द भी हो

और पत्नी को मारने कूटने वाला हो तो भी भारतीय स्त्री उसको अपना पति परमेश्वर ही मानती है....


ऐसी ही जोड़ी मोदी और अंधभक्तों की है...

मोदी के सब जुल्मों से तकलीफ उठा रहे है। गाव फ़टी जा रही है फिर भी कहते जा रहे है मोदी मेरा परमेश्वर बाप है।

😂😊😜🤣🥰😚☺️