हद है राष्ट्रभक्ति की
इस सदी का सबसे बड़ा स्कैम (Nifty50 Scam 2021)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने मंगलवार को अपने इंडेक्स मेंटेनेंस गाइडलाइंस के क्राइटेरिया और मेथडोलॉजी में बदलाव कर दिया है. जिसकी वजह से कई दिग्गज सरकारी कंपनियां Nifty50 से बाहर हो रही है.
गेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान जिंक जैसी सरकारी कंपनियां निफ्टी 50 इंडेक्स से बाहर होने वाले है. इन कंपनियों को रिप्लेस करने में अडाणी ग्रुप की अडाणी एंटरप्राइजेज, जुबिलिएंट फूड्स और एमआरएफ जैसी कंपनियां निफ्टी 50 में शामिल होंगी.
क्या है Nifty 50 ?
NIFTY 50 भारत का सबसे प्रमुख और मत्वपूर्ण Stock Index है. यह देश में सबसे ज्यादा Trend होता है. दुसरे नंबर पर BSE सेंसेक्स है.
आसान शब्दों में कहें तो NIFTY एक तरह एक स्टॉक इंडेक्स (Stock Index) है जो की 50 प्रमुख (Main) कंपनियों के स्टॉक को इंडेक्स करे हुए होता है. NIFTY में 50 से ज्यादा कंपनियो के स्टॉक लिस्ट नहीं किये जा सकते.
NIFTY में 12 अलग अलग सेक्टरों की 50 कंपनियां indexed है.
निफ्टी में जहां सिर्फ 50 कंपनियां लिस्टेड होती है वहीँ NSE में लगभग 6000 के आसपास Comapanies listed होती है. अब उन 6000 कंपनियों में से 50 सबसे बड़ी कंपनियों को निफ्टी में रखा जाता है जिससे बाजार की चाल का अनुमान लगाया जा सके.
सरकारी कम्पनियों को क्या नुकसान होगा ?
Nifty 50 से निकाले जाने की वजह से शेयर खरीदारों का विश्वास इन कम्पनियों से कम होगा और अडानी ग्रुप की कम्पनियों के शामिल होने से अडानी ग्रुप पर शेयर खरीदार ज्यादा विश्वास दोखाएँगे अर्थात अडानी ग्रुप के शेयर के दाम बढ़ जाएंगे और सरकारी कंपनियों के दाम गिर जाएंगे, शेयर के दाम बढ़ने की वजह से अडानी ग्रुप की सम्पत्ति में अधिक तेजी से वृद्धि होगी ।
यह घोटाला कई हजार करोड़ रुपयों का है ।
शेयर मार्केट विशेषज्ञ स्मृति पटेल के अनुसार ह घोटाला लगभग 14,46,64,00,00,00,000 (03 ट्रिलियन) रुपयों का है क्योंकि यही तकरीबन निफ्टी की टोटल वैल्यू है । इतना रुपया निवेशकों द्वारा सरकारी कम्पनियों से निकाल कर अडानी जैसी प्राईवेट कम्पनियों में लगाया जाएगा ।
संपन्न लोग छोटी दूरी कार वगैरह से तय करते हैं, जबकि गरीब और आम लोग पैसेंजर ट्रेनों से.! फिर क्या सोचकर इन ट्रेनों का किराया चौगुना किया गया है.?
प्रधानमंत्री को क्या दिक्कत है गरीबों से.?
निजीकरण का भंडारा
रेल्वे टिकट में सीनियर सिटीजन को
50% राहत नहीं मिलेगी मोदी को बधाई
😂🙊😂
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
No comments:
Post a Comment