Showing posts with label Petrol Hike. Show all posts
Showing posts with label Petrol Hike. Show all posts

Sunday, February 28, 2021

Petrol Hike

 पेट्रोल हायतौबा Petrol Hike 



पेट्रोल डीजल पर जोक्स मीम मजाक उड़ाने वालों विचार कर लो


वॉट्सअप्प फेसबुक पर अर्थशास्त्र की डिग्री प्राप्त अर्थशास्त्रियों जरा पूरी दुनिया के पेट्रोल के भाव देख लो  👇🏻

https://ladakoo.blogspot.com/2021/02/petrol-hike.html


महँगे पेट्रोल वाले देश

हांगकांग 174 ₹/लीटर

नॉर्वे 143 ₹/लीटर

इजराइल 133 ₹/लीटर

स्वीडन 132 ₹/लीटर

फ्रांस 132 ₹/लीटर

इटली 132 ₹/लीटर

ब्रिटेन 123 ₹/लीटर

जर्मनी 119 ₹/लीटर

स्विट्ज़रलैंड 119 ₹/लीटर

सिंगापुर 116 ₹/लीटर

न्यूज़ीलैंड 113 ₹/लीटर

स्पेन 110 ₹/लीटर

लक्समबर्ग 105 ₹/लीटर

जापान 95 ₹/लीटर

भारत 95 ₹/लीटर

पेट्रोल डीजल पर जोक्स मीम मजाक उड़ाने वालों विचार कर लो

सस्ते पेट्रोल वाले देश

वेनेज़ुएला 1.45 ₹/लीटर

ईरान 4.50 ₹/लीटर 

अंगोला 18 ₹/लीटर

अल्जीरिया 25 ₹/लीटर

सूडान 28 ₹/लीटर

नाइजीरिया 31 ₹/लीटर

सऊदी अरब 37 ₹/लीटर

सीरिया 47 ₹/लीटर

इंडोनेशिया 47 ₹/लीटर

पाकिस्तान 51 ₹/लीटर


ईरान सऊदी अरब में पेट्रोल पानी की जैसे निकलता है इसलिए सस्ता है वहां पानी महंगा है।

सोर्स: गूगल

डेटा दिनांक:15 फरवरी 21


देश को वेनेज़ुएला, सीरिया, सूडान, नाइजीरिया etc जैसा कंगाल बनाना है या हांगकांग, स्वीडन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर, स्पेन जैसा विकसित बनाना है मर्जी आपकी सोच विचार कर ले।


वेनेज़ुएला में पेट्रोल 1.45 रुपये प्रति लीटर है और कॉफ़ी का एक कप 31 लाख में मिलता है।भारत में पेट्रोल 100 रुपये और कॉफी 20 रुपये में मिलती है। अब देख लीजिए पेट्रोल सस्ता चाहिए या कॉफी फिर गीत मत गाना की कॉफी महंगी क्यों कर दी।


पेट्रोल डीजल पर जोक्स मीम मजाक उड़ाने वालों विचार कर लो

जितने भी सस्ता पेट्रोल डीजल देने वाले देश अधिकांशतः दिवालिया है केवल सऊदी अरब, कुवैत, ईरान जैसे देश को छोड़ कर। ये देश खुद पेट्रोल डीजल का प्रोडक्शन करते है और बहुत ही छोटे देश है इसलिये वहां सस्ता मिल रहा है।


पेट्रोल डीजल पर जोक्स मीम मजाक उड़ाने वालों विचार कर लो, देश को वेनेज़ुएला, सोमालिया, सूडान, सीरिया, नाइजीरिया की केटेगरी में देखना पसंद करोगे या हांगकांग, जर्मनी, जापान, फ्रांस जैसे विकसित बनाना चाहते है। फिर मत कहना पूरी दुनिया हमारे पर मीम जोक्स क्यों बना रही है।

बिना पेट्रोल पिये सुबह नही उठने वालों

सस्ता पेट्रोल चाहिए तो एक सरल उपाय -

पासपोर्ट वीजा बनवाओ। पाकिस्तान, सीरिया, सूडान जहाँ मर्जी वहाँ चले जाओ, आपको कोई नही रोकेगा।





आपका और मोदी जी का अर्थशास्त्र ज्ञान देखा। 

पता चला कि जहां पेट्रोल महँगा है उनमें सिर्फ भारत देश ही ऐसा है, जो विकासशील देश है, बाकी के सब देश विकसित देशों की श्रेणी में आते हैं। पहले देश को विकसित देश की श्रेणी में तो ले आओ, उसके बाद पेट्रोल महँगा कर देना, तब तक तो जीने दो जनता को।  😜😜😜😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣


ये जरूरी नहीं कि आपका

हर करीबी व्यक्ति, आपका 

शुभचिंतक ही हो,

उनमें से कुछ आपका शुभ

होता  देखकर, चिंतित  भी हो जाते हैं !