Sunday, June 20, 2021

Regular Sex is Not only gives Fun, But Good Sex also Improves Health, nothing less than a boon for many Diseases

सिर्फ मजा ही नहीं देता, सेहत भी सुधारता है सेक्स,  बीमारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं 

Regular Sex is Not only gives Fun, But Good Sex also Improves Health, nothing less than a boon for many Diseases

https://bit.ly/3zHVgVG

Romance plays a big role in smooth running of married life. It is such a physical need that everyone needs it. After marriage, some couples like to romance only occasionally. At the same time, there are some who like to have physical relations every day.

You will be surprised to know that having Sex every day has its own benefits. It not only gives physical pleasure but also has health benefits. Having Sex regularly keeps many diseases away. Today we take a look at the benefits of this Sex.

Lose weight: If you want to burn extra calories in your body, then having a physical relationship is a good exercise. This reduces the fat of your body. You can burn 7500 calories by having Sex once. It also gives energy to your body in a way. Therefore, if you want to lose weight and get slim quickly, then having a physical relationship daily can be a good option.

Fatigue disappears: By making physical connections, elements like oxytocin, dopamine and endorphins are created in the body. These elements remove the fatigue of the body. Apart from this, the risk of getting heart-related diseases also becomes negligible. Along with this, if a person is under mental stress, then he also gets a mental peace.

Improves blood circulation: By establishing regular physical relations, the blood circulation of the body works smoothly. This also keeps your blood pressure under control. That's why Sex is a good thing for blood pressure patients too.

Relieves Migraine: According to a study, having a daily relationship keeps diseases like joint pain, body pain and migraine away. This Sex also works to increase the immunity of our body. In this way even minor diseases stay away from it.

Now you know that there are many benefits of having Sex. Therefore, make a relationship with your partner almost daily and be healthy. This will improve your health as well as sweetness will start to dissolve in relationships. You will come very close to each other and there will be no quarrel between you.



नियमित सेक्स न केवल मज़ा देता है, लेकिन अच्छे सेक्स से सेहत भी होती है बेहतर, कई बीमारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं

सिर्फ मजा ही नहीं देता, सेहत भी सुधारता है सेक्स,  बीमारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं 


दांपत्य जीवन को सुचारू रूप से चलाने में रोमांस एक बड़ी भूमिका निभाता है। यह इतनी शारीरिक जरूरत है कि हर किसी को इसकी जरूरत होती है। शादी के बाद कुछ जोड़े कभी-कभार ही रोमांस करना पसंद करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो रोजाना शारीरिक संबंध बनाना पसंद करते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि रोजाना सेक्स करने के अपने फायदे हैं। यह न केवल शारीरिक सुख देता है बल्कि स्वास्थ्य लाभ भी देता है। नियमित रूप से सेक्स करने से कई बीमारियां दूर रहती हैं। आज हम इस सेक्स के फायदों के बारे में जानेंगे।

वजन कम करें: अगर आप अपने शरीर में अतिरिक्त कैलोरी बर्न करना चाहते हैं, तो शारीरिक संबंध बनाना एक अच्छी एक्सरसाइज है। इससे आपके शरीर की चर्बी कम होती है। एक बार सेक्स करने से आप 7500 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। यह आपके शरीर को एक तरह से एनर्जी भी देता है। इसलिए अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और जल्दी स्लिम होना चाहते हैं तो रोजाना शारीरिक संबंध बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

थकान होती है दूर: शारीरिक संबंध बनाने से शरीर में ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और एंडोर्फिन जैसे तत्वों का निर्माण होता है. ये तत्व शरीर की थकान को दूर करते हैं। इसके अलावा दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा भी न के बराबर हो जाता है। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति मानसिक तनाव में रहता है तो उसे मानसिक शांति भी मिलती है।

रक्त परिसंचरण में सुधार: नियमित शारीरिक संबंध स्थापित करने से शरीर का रक्त संचार सुचारू रूप से कार्य करता है। इससे आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। इसलिए ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी सेक्स एक अच्छी चीज है।

माइग्रेन से राहत : एक अध्ययन के अनुसार रोजाना संबंध बनाने से जोड़ों का दर्द, बदन दर्द और माइग्रेन जैसी बीमारियां दूर रहती हैं। यह सेक्स हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का भी काम करता है। इस तरह छोटी-छोटी बीमारियां भी इससे दूर रहती हैं।

अब आप जान गए होंगे कि सेक्स करने के कई फायदे होते हैं। इसलिए लगभग रोज अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाएं और स्वस्थ रहें। इससे आपकी सेहत तो बेहतर होगी ही साथ ही रिश्तों में मधुरता भी घुलने लगेगी। आप एक-दूसरे के काफी करीब आ जाएंगे और आपस में कोई झगड़ा नहीं होगा।


Beggar, or an Angel

  (((( एक फरिश्ता ))))


मैं कईं दिनों से बेरोजगार था, एक एक रूपये की कीमत जैसे करोड़ो लग रही थी, इस उठापटक में था कि कहीं नौकरी लग जाए। 

.

आज एक इंटरव्यू था, पर दूसरे शहर और जाने के लिए जेब में सिर्फ दस रूपये थे। मुझे कम से कम पांच सौ की जरूरत थी।

.

अपने एकलौते इन्टरव्यू वाले कपड़े रात में धो पड़ोसी की प्रेस मांग के तैयार कर पहन अपने योग्ताओं की मोटी फाइल बगल में दबा दो बिस्कुट खा के निकला, 

.

लिफ्ट ले, पैदल जैसे तैसे चिलचिलाती धूप में तरबतर बस स्टेंड शायद कोई पहचान वाला मिल जाए। 

.

काफी देर खड़े रहने के बाद भी कोई न दिखा।

.

मन में घबराहट और मायूसी थी, क्या करूंगा अब कैसे पहचूंगा।

https://bit.ly/3iTf5n0

पास के मंदिर पर जा पहुंचा, दर्शन कर सीढ़ियों पर बैठा था पास में ही एक फकीर बैठा था, 

.

उसके कटोरे में मेरी जेब और बैंक एकाउंट से भी ज्यादा पैसे पड़े थे, 

.

मेरी नजरे और हालत समझ के बोला, कुछ मदद कर सकता हूं क्या।

.

मैं मुस्कुराता बोला, आप क्या मदद करोगे।

.

चाहो तो मेरे पूरे पैसे रख लों। वो मुस्कुराता बोला।

.

मैं चौंक गया उसे कैसे पता मेरी जरूरत मैने कहा "क्यों ...?"

.

शायद आप को जरूरत है, वो गंभीरता से बोला।

.

हां है तो पर तुम्हारा क्या तुम तो दिन भर मांग के कमाते हो । मैने उस का पक्ष रखते बोला।

.

वो हँसता हुआ बोला, मैं नहीं मांगता साहब लोग डाल जाते है मेरे कटोरे में पुण्य कमानें, 

.

मैं तो फकीर हूं मुझे इनका कोई मोह नहीं, मुझे सिर्फ भुख लगता है,  वो भी एक टाईम और कुछ दवाईंया बस, 

.

मैं तो खुद ये सारे पैसे मंदिर की पेटी में डाल देता हूं, वो सहज था कहते कहते।

.

मैनें हैरानी से पूछा, फिर यहां बैठते क्यों हो..?

.

आप जैसो की मदद करनें, वो फिर मंद मंद मुस्कुरा रहा था।

.

मै उसका मुंह देखता रह गया, उसने पांच सौ मेरे हाथ पर रख दिए और बोला, जब हो तो लौटा देना।

.

मैं शुक्रिया जताता वहां से अपने गंतव्य तक पहुचा, मेरा इंटरव्यू हुआ, और सिलेक्शन भी । 

.

मैं खुशी खुशी वापस आया सोचा उस फकीर को धन्यवाद दूं, 

.

मंदिर पहुचां बाहर सीढ़़ियों पर भीड़ थी, मैं घुस के अंदर पहुचा देखा वही फकीर मरा पड़ा था, 

.

मैरे आश्चर्य की कोई सीमा नहीं थी, मैने दूसरो से पूछा कैसे हुआ, 

.

पता चला, वो किसी बिमारी से परेशान था, सिर्फ दवाईयों पर जिन्दा था आज उसके पास दवाईंया नहीं थी और न उन्हैं खरीदने या अस्पताल जाने के पैसे ।

.

मै आवाक सा उस फकीर को देख रहा था। भीड़ में से कोई बोला, अच्छा हुआ मर गया ये भिखारी भी साले बोझ होते है कोई काम के नहीं।...........

.

मैं मन ही मन बोला कि वो भिखारी कहां था, वो तो एक फरिश्ता ही था..



(((an Angel )))))

.

I was unemployed for many days, every rupee was costing like crores, I was in this uproar to get a job.

.

There was an interview today, but there was only ten rupees in pocket to go to another city. I needed at least five hundred.

.

Wash your only interview clothes in the night, prepare and put on a thick file of your qualifications next to your neighbor's press demand, eat biscuits and go out,

.

Take the lift, on foot like a bus stand drenched in the scorching sun, maybe you can find someone recognizable.

.

Even after standing for a long time, no one showed up.

.

There was panic and despair in my mind, what will I do now how will I know.

.

Reached the nearby temple, had darshan and was sitting on the stairs, a fakir was sitting nearby,

.

There was more money in his bowl than my pocket and bank account,

.

Understanding my eyes and condition, he said, can I help?

.

I smiled and said, what will you help?

.

If you want, keep all my money. He said smiling.

.

I was shocked how did he know I needed to say "Why...?"

.

Maybe you need to, he said seriously.

.

If yes, but do you earn by demand throughout the day? I spoke in favor of him.

.

He laughed and said, I do not ask, sir, people put them in my bowl to earn merit,

.

I am a fakir, I have no attachment to them, I only feel hungry, that too for a time and some medicines, just

.

I myself put all this money in the temple box, it was easy to say.

.

I asked in surprise, then why are you sitting here..?

.

Like you to help, he was smiling softly again.

.

I kept looking at his face, he put five hundred on my hand and said, return it when you can.

.

I thanked and reached my destination from there, I was interviewed, and also selected.

.

I happily came back and thought I would thank that fakir.

.

When I reached the temple, there was a crowd on the stairs outside, I reached inside and saw the same fakir was dead.

.

There was no limit to my surprise, I asked others how it happened,

.

It turned out that he was troubled by some disease, was alive only on medicines, today he did not have medicines nor money to buy them or go to the hospital.

.

I was looking at that fakir speechless. Someone from the crowd said, it is good that he has died, these beggars are also burdensome, they are of no use.

.

I said in my mind that where was that Beggar, he was just an Angel..


Friday, June 11, 2021

Old lady's mill

 बुढ़िया की चक्की..

Old lady's mill..


In some village, an Amma called a craftsman to get her "flour-mill" cut off.


"Look brother, do you know?

Here is the mill, fix it.. Only the porridge left for today's food has been put on the stove..

You fix it..Till then I will bring a pot filled from the well"..

.

The artisan said, "Okay Amma, don't you worry... my workmanship is discussed in seven villages..


I will find such a mill that even if you grind the flour, I will take out the flour and I will also take care of your porridge being cooked on the stove.. you go careless to fill water"..

.

The old lady went towards the well restlessly and the artisan started digging the mill.


While working, suddenly the hammer jumped and fell on the pot of ghee hanging over the stove.

.

After all this, the artisan got flustered and in the flurry, the millstone was also broken by him.

Before the artisan could understand anything, even before the flames were ignited by the ghee scattered on the stove, the thatched roof caught fire and the hut started burning with smoke.

.

When the artisan ran away in panic, he collided with the old lady on the way, and his pot of water also fell and burst.

.

The old lady cried, "Hey Karamjale, why were you in such a hurry, now what thirst will I sleep at night..? There was only one pot, you also broke it."


The craftsman said

.

"Hey Amma, to whom will you cry?

will cry to the pot of water, or

Will weep a pot filled with ghee, or

will weep the pot of porridge, or

Will weep over a broken mill, or else

Will you cry to your hut that is burnt?"


Saying this, the "skilled craftsman" ran away with the bag.

.

In the same way... our future is also now safe in the hands of some such skilled craftsmen,

Will you cry to China-Pak or

Will you cry #GDP or

# will you cry corona or

# will you cry unemployment or

# will you cry inflation or else

(at the hands of Ambani/Adani)

#sold and ruined

You will cry #institutions #resources..


To whom will you cry???


These tears will also fall...!!

the spectators still keep saying

“#Artisan is skilled, there is no alternative to it..!🤫🤫🤫🤫🥱😭






किसी गांव में एक अम्मा ने अपनी खुंद पड़ी "आटा-चक्की" को खुंटवाने के लिए कारीगर को बुलाया..


"देख भाई जानता तो है ना..?

ये रही चक्की, इसे ठीक कर दे..बस आज के खाने लायक दलिया बचा था वो चूल्हे पर चढ़ा दिया है..

तू इसे ठीक कर..तब तक मैं कुएँ से मटकी भर कर लाती हूँ"..

.

कारीगर बोला, "ठीक है अम्मा, तू चिंता मत कर...मेरी कारीगरी के सात गाँवों में चर्चे हैं.. 


ऐसी चक्की खोटूंगा कि तू आटा पीसेगी तो भी मैदा निकालेगी और चूल्हे पर चढ़ा पक रहा तेरा दलिया भी सम्भाल लूंगा..तू बेफिक्र पानी भरने चली जा"..

.

बुढ़िया निश्चिन्त होकर कुएँ की तरफ निकल गयी और कारीगर चक्की की खुटाई करने लगा...


काम करते हुए हत्थे से निकलकर अचानक हथौड़ी उछलकर चूल्हे के ऊपर लटकी हुई घी की मटकी पर जा पड़ी...घी सहित मटकी चूल्हे पर पक रहे दलिया की हांडी पर जा गिरी..

.

इतना सब होने पर कारीगर हड़बड़ा गया और हड़बड़ाहट में उससे चक्की का पाट भी टूट गया...

कारीगर के कुछ समझ में आता, उससे पहले ही चूल्हे पर बिखरे घी से लपटें भभकीं तो घास-फूस की छत ने आग पकड़ ली और झोंपड़ी धूं-धूं करके जलने लगी..

.

कारीगर घबराकर उलटे पाँव भागा तो रास्ते में आती बुढ़िया से टकरा गया, और उसकी पानी की मटकी भी गिरकर फूट गयी..

.

बुढ़िया चिल्लाई, "अरे करमजले, तुझे ऐसी भी क्या जल्दी थी, अब रात को क्या प्यासी सोऊंगी..? एक ही मटकी थी वो भी तूने फोड़ दी।"


कारीगर बोला,

.

"अरे अम्मा, तू किस-किस को रोयेगी.. 

पानी की मटकी को रोयेगी, या 

घी से भरी मटकी को रोयेगी, या 

दलिये की हांड़ी को रोयेगी, या

टूटी चक्की को रोयेगी, या फिर

जल गई अपनी झोंपड़ी को रोयेगी?"


ये कहता हुआ वह "कुशल कारीगर" झोला उठाकर भाग निकला....

.

ठीक इसी प्रकार... हमारा भविष्य भी अब कुछ ऐसे ही कुशल कारीगर के हाथों में सुरक्षित पड़ा हुआ है, 

#चीन-पाक को रोओगे या 

#GDP को रोओगे या 

#कोरोना को रोओगे या 

#बेरोजगारी को रोओगे या 

#महंगाई को रोओगे या फिर

(अंबानी/अडानी के हाथों)

#बिक व बर्बाद हो चुकी 

#संस्थाओं #संसाधनों को रोओगे..


किस-किस को रोओगे... ??😟😟😟


ये आँसू भी कम पड़ जाऐंगे...!!

तमाशबीन फिर भी कहते रहते हैं 

“#कारीगर_कुशल है, इसका कोई विकल्प नहीं..!🤫🤫🤫🤫🥱😭


Saturday, June 5, 2021

Traders trust God

 😂😂😂😂😂😂😂😂

बंद दुकान के थड़े पर बैठे दो व्यापारी आपस में हंस-हंसकर बातें कर रहे थे कि एक जिज्ञासु नेता ने पूछा कि क्या बात कर रहे हो



😂😂😂😂😂😂😂😂

Two merchants sitting on the stall of a closed shop were talking to each other with a laugh when a curious leader asked what are you talking about.


A businessman holding back his laughter said, "We have a brilliant plan to solve the problems of this country.

What did the leader say?

  The merchant said the plan is to put all the merchants in jail and put a donkey in jail with all of them.


The leader looked at both of them in astonishment and asked "Why should a donkey be imprisoned with all of them..?


Both the merchant and laughed out loud,

 looked at each other and

One merchant said to another* "See brother!!

 Have you come to believe in me,

I did not say that no one will ask about the trader..!!"


Everybody cares about the donkey.


 Traders trust God

🤣🤣🤣🤣🤣

😂😂😂😂😂😂😂😂

बंद दुकान के थड़े पर बैठे दो व्यापारी आपस में हंस-हंसकर बातें कर रहे थे कि एक जिज्ञासु नेता ने पूछा कि क्या बात कर रहे हो

एक व्यापारी ने अपनी हंसी पर काबू पाते हुए कहा  "हमारे पास इस देश की समस्याओं को हल करने की एक शानदार योजना है।

नेता बोला ‌क्या..?

  वह व्यापारी बोला योजना यह है कि सारे व्यापारियों को जेल में डाल दिया जाए और उन सबके साथ एक गधा भी जेल में डाला जाए ।"


नेता ने हैरत से दोनों को देखा और पूछा "उन सबके साथ एक गधे को क्यों कैद किया जाए ..?


दोनों व्यापारी और जोर-जोर से हंसे,

 एक दूसरे को देखा और

एक व्यापारी ने दूसरे से कहा* "देखा भाई  !!

 आ गया ना यकीन तुझे मेरी बात पर,

मैं नही कहता था कि व्यापारी के बारे में कोई भी नही पूछेगा ..!!"


सब को गधे की चिंता है।


 व्यापारी तो भगवान भरोसे😊

🤣🤣🤣🤣🤣