Tuesday, February 9, 2021

Good Answer Bad Marks in Exam

 एक भाजपाई का बेटा 14 घंटे पढने के बाद 10 वीं क्लास में फेल हो गया।

पिता जी को विश्वास नही हुआ तो विद्यालय जा कर आंसर सीट निकलवाई ।

उसमें जो देखा,

वे खुद आश्चर्य चकित हो गएँ क्योंकि प्रश्न उत्तर निम्न प्रकार से थे।

प्रश्न-- श्वेत क्रांति कब शुरु हुई ?

Answer-- 2014 के बाद ।।

प्रश्न-- हरित क्रांति कब शुरु हुई ?

Answer-- 2014 के बाद।।

प्रश्न-- भारत ने पहला परमाणु बम परीक्षण कब किया ?

Answer- 2015 के बाद।।

प्रश्न--दलितों के हित की योजनाएं कब चालू हुई ?

Answer --2016 के बाद।।

प्रश्न--भारत की नवरत्न कंपनियां, AIMSs, IITs, ISRO, IIMs आदि कब बनी थी ?

Answer --2014 के बाद ।।

प्रश्न---पहला कंप्यूटर कब आया ?

Answer--2015 के बाद 🤓🤓

प्रश्न- भारत देश कब आजाद हुआ ?

Answer-- 2014 के बाद 🤓🤓

प्रश्न--भारत में पंचायती राज कब आया था ?

Answer --2016 के बाद

प्रश्न--भारत के राष्ट्रपिता कौन हैं ?

Answer --हेडगेवार

प्रश्न--भारत के महान संत कौन कौन हैं ?

Answer --आसाराम बापू, राम रहीम, बाबा रामदेव, प्रज्ञा ठाकुर, उमा भारती, साध्वी निरंजन ज्योति, ॠतंभरा आदि

प्रश्न--भारत को आजाद किस व्यक्ति और विचारधारा ने कराया ?

Answer -- नरेंद्र मोदी और संघ।।

प्रश्न--भारत की राजमाता कौन है ?

Answer -- स्मृति ईरानी ।।

प्रश्न-- उदारीकरण कब आया ?

Answer-- 2014 के बाद ।।

प्रश्न-- संचार क्रांति कब शुरु हुई ?

Answer-- 2014 के बाद ।।

प्रश्न-- बैंको का राष्ट्रीयकरण कब हुआ

Answer-- नोटबंदी के दौरान ।।

प्रश्न-- आर्मी, नेवी, एअरफोर्स, बी.एस.एफ., CISF, ITBP, SPG, NSG, COST GOURD, आदि का गठन किसने और कब किया ?

Answer-- नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद।।

इतने पर ही पिताजी तमतमाते हुए घर बापस आये और दो थप्पड़ मार के बोले,

तूने क्या लिखा अपनी कॉपी में ??

इतना गलत ये सब क्या है 😳??

किताब उठा कर देख क्या लिखा है ??

-बच्चा रोते हुए पापा मैंने किताब तो पढ़ी थी,

परन्तु आप को मैने न्यूज़ पर देखा था तब आप बोल रहे थे 70 साल से हमारे देश में कुछ भी नही हुआ

इसलिए ये ही सही होगा ना??😂

क्योंकि आप ही सारी उपलब्धियां नरेंद्र मोदी के नाम बताते हैं।।














No comments:

Post a Comment