Wednesday, January 18, 2023

The result of meticulous research on marriage ceremonies

 विवाह समारोहों में सूक्ष्मता से की गई रिसर्च का रिज़ल्ट*


The result of meticulous research on marriage ceremonies


1: In every procession, seven to eight women and girls keep their hair open, which they try to bend their necks, sometimes forward and sometimes backward.

Actually they don't even know how many percent of the hair they have to keep forward and how many percent behind...?


2: The one who is walking here and there with a lehenga and who looks very busy even without work, understand that she is the sister of the groom...


3: The cheerful person who is seen on the second number after the bridegroom in dressing up and dressing up, understand that he is the younger brother of the groom… and the one who looks a little serious (reserve) even after dressing up, understand that he The groom's brother-in-law is...


4: While conversing, whose eyes are not going towards the food stall again and again, then understand that he is a close member of the bride's or groom's family.


5: "This is the country of brave soldiers"

Only those people dance on this song, who do not know how to dance or who are forced to dance... Most of the dancers are above the age of 45...


6: The steps of all women are the same, only the people who see them feel different...💃


7: Women have the boon of being 'cold proof' at weddings...

Context: Without sweater/shawl


8: The biggest string of firecrackers is burst outside the girl's house...


9: Honey Singh may be lover on the stage, but on reaching the baraat destination, Mohammed Rafi will sing the song...

'Show flowers in the spring, my lover has come...'


12: No matter how the bride and groom dance, but they get the most applause... The photographer also focuses more on them; Because he knows that the payment will come from here only.


13: Out of every twenty-five people near the tandoor, there is one who demands dry roti (without ghee) though in his plate

sweet dish

chickpeas

fruit cream

paneer butter masala

Moong dal halwa etc. is pre-stuffed..actually he is not health conscious but he wants to use his talent to get roti before the people standing before him...


14: Even those who have the intention of dry papdi twice after eating Golgappas worth Rs. 10, eat only one Golgappa at the Golgappa stall in the wedding, that too so that the next day no one should say that "the best Golgappas were made".


15: Those who don't even ask for tea ☕ when guests come to their own house, they definitely feed sweets 🧀 to other people at other people's weddings...


16: Lakhs or crores of rupees may be spent in marriage... But the people of the married house spend maximum energy in saving the remaining gram flour mill and sweets and sending them to the locks...


17: No matter how much someone pleases and feed in weddings, but after surviving the wedding, the real joy comes more in heating the vegetables sent home and eating sweets...


18: Those who don't eat paan after having a full meal at the reception, they enter the crowd and eat paan while leaving. Some artists who make paan parcels in paper napkins also...


19: At the end of the reception, most of the relatives who dine with the bride and groom are already having their meals.....🙂


20 The dance of the groom's parents is absolutely fixed

"O my Johra, when you are still laughing and I am young"

  It is a different matter that the dental surgery of the groom's mother was done 5 years back and the replacement of the knee of the groom's father was getting postponed for the last 5 years.....😊


In 21 processions, there are some close relatives who keep in tension to make the procession go quickly by repeatedly pushing the band members and drummers forward.

If the dhol band members are getting the pronunciation of the notes well on the dance, then their steps automatically slow down.

Such people don't have any interest in wearing clothes, dancing in any wedding ceremony, let alone watching dance, even these people are very comfortable wearing their 20-25 years old wedding suit with a smile.😄


Apart from the process of 22 wedding processions, some big-bellied people stand aside and discuss GST and Income Tax in such a way as if the Finance Department of the Government of India would get a huge revenue due to them only.


23 People coming from outside the village go after meeting grandmother/grandmother/aunt because the responsibility of giving farewell rests on them only.


Research is still going on, wait for the next report.😎😎





1: हर बारात में सात आठ महिलाऐं और कन्याएं खुले बाल रखती हैं, जिन्हें वे गर्दन टेढ़ी करके कभी आगे तो कभी पीछे करने का प्रयास करती हैं..

दरअसल उन्हें पता ही नहीं होता कितने प्नतिशत बाल आगे और कितने प्रतिशत पीछे रखने हैं...?


2 : जो लंहगा उठाकर इधर उधर चल रही हो और बगैर काम के भी जो भयंकर व्यस्त दिखे, समझ लें कि वो दूल्हे की बहन है...


3 : सजने - धजने और पहनावे में दूल्हे के बाद दूसरे नंबर पर जो प्रफुल्लित व्यक्ति दिखे समझ जाएं कि वो दूल्हे का छोटा भाई है...और जो अंट शंट सजने के बाद भी थोड़ा - थोड़ा गंभीर (रिजर्व) दिखे समझ लें कि वो दूल्हे का जीजा है...


4 : बातचीत करते समय जिसकी नजर बार - बार भोजन स्टॉल की तरफ़ नही जा रही हो तो समझ लें कि वो दूल्हे या दुल्हन के परिवार का कोई घनिष्ठ सदस्य है..


5 : "ये देश है वीर जवानों का"

इस गीत पर वही लोग नाचते हैं, जिन्हें नाचना नहीं आता या जिनसे जबरन नाचने की मनुहार की जाती है... अधिकांश नर्तक 45 की उमर के उपर होते हैं...


6 : सभी महिलाओं के स्टेप समान होते हैं बस देखने वालों को अलग अलग लगता है...💃


7 : महिलाओं को शादियों में 'सर्दीप्रूफ' होने का वरदान है...

सन्दर्भ : बगैर स्वेटर/शॉल 


8 : पटाखों की सबसे बड़ी लड़ी,लड़की के घर के बाहर ही फोड़ी जाती है...


9 : स्टेज पर भले ही हनी सिंह प्रेमी हो पर बारात गन्तव्य तक पहुँचने पर गाना मोहम्मद रफी ही गाएगा...

'बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब आया है...'


12 : दूल्हा दूल्हन भले कैसा भी डांस करे, लेकिन सबसे ज्यादा तालियां उन्हीं को मिलती हैं... फोटोग्राफर भी उन्हीं पर फोकस अधिक करता है; क्योंकि उसे पता है पेमेंट इधर से ही आएगा...


13 : तन्दूर के पास हर पच्चीस लोगों में एक ऐसा होता है जो सूखी रोटी (बिना-घी ) वाली की डिमांड करता है हालांकि उसकी प्लेट में

गुलाबजामुन

छोले

फ्रूट क्रीम 

पनीर बटर मसाला 

मूंग दाल का हलवा आदि पहले से ठूंसा हुआ होता है..वास्तव में वो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक (health conscious) नहीं बल्कि वो अपनी कुशाग्र बुद्धि(talent) का उपयोग कर अपने से पहले खड़े लोगों से पहले रोटी लेना चाहता है...


14 : 10 रुपए के गोलगप्पे खाकर दो बार सूखी पापड़ी की नीयत रखने वाले भी शादी में गोलगप्पे के स्टॉल पर एक गोलगप्पा ही खाते हैं वो भी इसलिए कहीं अगले दिन कोई ये ना कह दे कि "सबसे अच्छे तो गोलगप्पे बने थे"


15 : जो लोग खुद के घर मेहमान आने पर चाय ☕तक का नहीं पूछते वो दूसरों के यहां शादी में अन्य लोगों को आग्रह से मिठाई 🧀 जरूर खिलाते हैं...


16 : शादी में लाखों रुपए खर्च हों या करोड़ों... लेकिन शादी वाले घर के लोग बची हुई बेसन की चक्की और मिठाइयों को सहेजकर ताले 🔐में पहुंचाने में ही सर्वाधिक ऊर्जा खर्च करते हैं...


17 : कोई कितनी भी  मनुहार करके शादियों में खिलाए लेकिन वास्तविक आनंद शादी में बचने के बाद , घर भेजी हुई सब्जी को गरम करके खाने और मिठाई खाने में अधिक आता है...


18 : रिसेप्शन में पेटभर खाना दबाने के बाद जो लोग पान नही खाते वे भी जाते जाते भीड़ में घुसकर पान खा ही लेते हैं ऐसा नहीं करने पर उन्हें कुछ अधूरापन महसूस होता है...भीड़ में  डबल पान की जुगाड़ वाले भी होते हैं तो कुछ पेपर नेपकिन में पान का पार्सल बनाने वाले कलाकार भी...


19 : रिसेप्शन के अंत में दूल्हे - दुल्हन के साथ भोजन करने वाले अधिकांश रिश्तेदार पहले से ही भोजन किए हुए होते है.....🙂 


20   दूल्हे के मां-बाप का डांस बिल्कुल फिक्स होता है 

""ऐ मेरी जोहरा जबीं तू अभी तक है हंसी और मैं जवां" 

 यह अलग बात है कि दूल्हे की मां की  डेंटल सर्जरी 5 साल पहले हो चुकी है और दूल्हे के पिता के घुटनों का रिप्लेसमेंट पिछले 5 सालों से टलता जा रहा था.....😊 


21 बारात में कुछ नजदीकी रिश्तेदार ऐसे भी होते हैं  जो बार-बार बैंड वालों को और ढोल वालों को आगे बढ़ा कर बारात को जल्दी पहुंचाने के टेंशन में रहते हैं.

अगर ढोल बैंड वालों को  डांस पर नोटों की  वारनी अच्छी मिल रही हो तो उनके  कदम खुद-ब-खुद धीमें चलते हैं 

ऐसे लोगो को किसी शादी समारोह में  कपड़े पहनने, नाचने का तो दूर डांस देखने तक का कोई इंटरेस्ट नही होता है  यहां तक कि यह लोग अपनी 20 - 25 साल पुरानी शादी का सूट पहने मुस्कराहट के साथ बड़े ही आराम मे होते हैं.😄


22 बारात के प्रोसेसन से अलग हटकर कुछ बड़ी तोंद वाले एकसाइड खड़े होकर जीएसटी और इनकम टैक्स पर ऐसी चर्चाएं करते हैं *मानो भारत सरकार के वित्त विभाग को एक बड़ा राजस्व उन्हीं की बदौलत प्राप्त होता 


23  बाहर गांव से आने वाले लोग दादी/ नानी/ताई/चाची से मिलकर इसलिए जाते है क्योंकी बिदाइगी देने की जिम्मेदारी उन्ही के उपर रहती है 


रिसर्च अभी जारी है, अगली रिपोर्ट की प्रतीक्षा करें।😎😎

No comments:

Post a Comment