Saturday, August 7, 2021

We have to something now

 कुछ तो करना ही होगा"

https://bit.ly/3jzgaPz

मतदाता गलत, 

देश की संसद गलत, 

प्रधानमंत्री गलत,

मंत्रिमंडल गलत,

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई पूरी सरकार गलत,

कृषि कानून गलत,

370 का हटना गलत, 

जी एस टी गलत,

मेक इन इंडिया गलत,

आत्मनिर्भर भारत गलत,

राम मंदिर गलत,

घुसपैठियों को हटाने के लिये कानून गलत,

राफेल गलत,

सर्जिकल स्ट्राइक गलत,

एयर स्ट्राइक गलत,

सर्वोच्च न्यायालय गलत,

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति गलत,

समिति के सदस्य गलत,

जीयो गलत,

जीयो का टॉवर गलत,

पतंजली गलत,

रामदेव गलत,

मीडिया गलत, 

वैक्सीन गलत,

भारत देश ही गलत,


बस सही है तो...

1-सारे रास्तों पर डेरा जमाये आंदोलनकारी,

2-लोगों का रास्ता रोके आंदोलनकारी,

3-ऐ आंदोलनकारी,

4- #राकेश_कैत,

5-वामपंथी,

6-शाहीन बाग,

7-परिवारवादी पार्टियाँ,

युवाओं के मन में एक प्रश्न का बना हुआ था कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?

अब इसका उत्तर मिल गया है

और अब इस देश के लिए ये भी जानना जरूरी है कि:-


युवाओं! ज़रा विचारों कहाँ गलतियां हुई हैं..

और वो पूछो जो तुमसे जुड़ा हुआ है.....

5- पता करो कि हम लगभग 800 साल तक गुलाम क्यों रहे?

6- पता करो कि जो देश आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, और वैज्ञानिक रूप से जो  सशक्त था.. विश्व गुरु था ...वो सब ज्ञान कहाँ और कैसे खत्म हो गया? 

7- पता करो कि ईरान से इंडोनेशिया तक की  सीमाएं सिकुड़ कर इतनी छोटी कैसे हो गई कि हमें कश्मीर से भी भगा दिया गया? 

8- पता करो कि गुरु गोबिंद सिंह जी के मासूम बेटों को जिंदा दीवार में क्यों चिनवा दिया गया ?

9- पता करो कि महाराणा प्रताप को घास की रोटी क्यों खानी पड़ी?

10- पता करो कि झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई को किसकी गद्दारी का दुष्परिणाम भुगतना पड़ा?

11- पता करो कि वीरो की धरती होते हुए भी हम गुलाम क्यों हुए, हमारी माँ-बहनों को अपमान के आग में क्यों जलना पड़ा, क्यों ?

12- पता करो कि   

बिना किसी समर्थन के भी नेहरू देश का पहले प्रधानमंत्री कैसे बन गया?

13- पता करो कि

 पाकिस्तान का स्थायी रोग किसने भारत को दिया? तब हुआ क्या-क्या था ?

14- पता करो कि कश्मीर को नासूर  बनाने का बीज किसने क्यों और कैसे बोया..?

15- पता करो कि  नेपाल के महाराजा के भारत में विलय के प्रस्ताव को 1952 में किसने और क्यों ठुकरा दिया था ?


16- पता करो कि 1953 में UNO में भारत को स्थायी सीट देने के स्वयं अमेरिका के प्रस्ताव को क्यों जाननबूझकर भुला  दिया गया था,  और वह सदस्यता चीन को क्यों दिला दी गई?


17- पता करो कि 

सेना को हत्यारा, 

नक्सलियों को क्रांतिकारी   व जिहादी/आतंकवादियों को भटका हुआ बेरोजगार/नौजवान कहने वाला देश का सांसद कैसे बन गया?


18- पता करो कि 





2o- पता करो कि आतंकवादी याकूब की फांसी रुकवाने के लिये आधी रात के बाद भी सुप्रीम कोर्ट को खोलने के लिये कौन मजबूर कर देता है?


21- पता करो कि देश की दुर्दशा के लिये कौन जिम्मेदार है?


 आप खुद कारण जानों कि हमारा कैलाश पर्वत और मानसरोवर तीर्थ चीन के हिस्से में व ननकाना साहेब पाकिस्तान के हिस्से में किस की ग़लती से कैसे चले गए?


और भी बहुत सारी गलतियां हैं

"हम क्या थे, क्या हो गए, और क्या होंगे अभी सोचों,"


हम सबका कर्तव्य है कि इतिहास की गलतियों की विवेचना करें देशहित में और भविष्य में उन गलतियों को न दोहराने का प्रण ले, तब ही हमारी मातृभूमि, हमारी संस्कृति, हमारा धर्म सशक्त, समृद्ध व सम्मानित होगा। 


"जो सेक्युलर जाहिल कहते है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।

जा कर देख ले, 

अफगान, पाक, बांग्लादेश में एक भी बस्ती दिखती नहीं तुम्हारी।।"


भारत माता की जय

(इसे अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाएं, शेयर करें।)

https://bit.ly/3jzgaPz







Wednesday, July 28, 2021

Meeting in Bihar

 Meeting in Bihar 






बिहार के कुछ भैया लोगों की मीटिंग हुई।

.

.

.

.

मुद्दा था स्वतंत्रता संग्राम !!

.

.

.

.

समस्या ये कि बिहार को भारत से आज़ाद कैसे कराया जाय।

.

.

😚भैया 1: आज़ाद कराना कौनो मुसकिल काम नाहीं । 

पर हम बिहार का बिकास कैसन करेंगे ई सोचने वाली बात है।

.

.

.

.

😙भैया 2: एक काम करते हैं। हम लोग मिल कर अमरीका पर हमला कर देंगे।

.


😗भैया 3 : अरे इ का भैया? अमरीका परहमला !! 

ऊ से का होई ??

.

.


😔 : अरे भैया !! जैसन हम लोग हमला करेंगे, 

अमरिका हमको हरा देगा। 

और हमारे राज्य पर कब्ज़ा कर लेगा।


फिर कायदे से हम लोग अमरिका के ही नागरिक कहलायेंगे।

 ऊ खुद्दे अपना डेव्लापमेंट करता ही रहता है.. 

.


हमरा भी सत्थे हो जायेगा!

.


😃भैया 4: अरे वाह भैया !! 

फिर तो कौनो वीसा न पासपोर्ट ! 


अपना सब रुपैया डालर बन जायेगा। 

लड़के अंग्रेजी बोलेंगे।


किनारे बैठे फूफा जी चुप थे।"

का फूफा तुम कछु नहीं बोल रहे हो ?"

.

😏फूफा : "अरे हम ये सोच रहा हूँ की 

अगर 

हमले में हम लोग जीत गए तो अमरिका का क्या होगा!" 

😝😝😝😝😆😆😆😆


This is called Confidence😝

 मैं जानता हूं कि मेरी इस पोस्ट से बहुतों की सुलगेगी, जो निष्पक्षता का मुखौटा ओढ़कर देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं। फिर भी सच बोलना ज़रूरी है। 

आप लोन बांटते रहिए, हम खाते रहेंगे। आप लोन दबाते रहिए, हम आपको वोट / समर्थन देते रहेंगे। 


बीते 8 साल में बैंकों पर 10 लाख 80 हज़ार करोड़ के डूबे लोन थे। यह आंकड़ा मार्च 2018 तक का है।


20 जुलाई को मोदी सरकार ने संसद में बताया कि मार्च 2021 को बैंकों का डूबा लोन 8.35 लाख करोड़ हो गया है। (लिंक नीचे है)


यानी मार्च 2018 से 2021 तक 2 लाख करोड़ से ज़्यादा के लोन दबाए गए। 


इसे सलीके से बोला गया झूठ कहते हैं, जो हरिशंकर परसाई जी के मुताबिक देश में सच माना जाता है। 


संसद की कार्यवाही और कामकाज से वास्ता न रखने वाले मूर्ख इसे ही सच मानकर गर्व करते हैं कि देखो, मोदी के डर से लोग लोन वापस करने लगे हैं।


नीचे RBI का जो चार्ट है, उसे इन दोगले भक्तों को देखना चाहिए। यह 2013-14 से बैंकों के डूबने की कहानी है। 


मोदी सरकार ने बीते साल अप्रैल से दिसंबर तक चुपके से 1.15 लाख करोड़ के लोन माफ कर दिए। फिर इस साल जनवरी से मार्च के बीच 70 हज़ार करोड़ फिर दबाए गए। कुल मिलाकर 1.85 लाख करोड़। 


इस तरह अप्रैल 2013 से मार्च 2021 तक 10 लाख 83 हज़ार करोड़ के बैंक लोन दबाए जा चुके हैं। 


लेकिन मोदी सरकार पूरी बेशर्मी से संसद में कहती है कि वह पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज की लूट मचाकर टीका और अनाज बांट रही है। 


नियमानुसार, 90 दिन में लोन की क़िस्त न चुकाने पर डिफ़ॉल्ट मान लिया जाता है। फिर 1-4 साल में भी लोन नहीं वसूला जा पा रहा हो तो बैंक अपने खाते से उसे हटाकर डूबा हुआ मान लेती है। 


लेकिन लोन राशि के बराबर ही बैंक को पैसे का इंतज़ाम करना पड़ता है, ताकि घाटे की भरपाई हो सके।


मोदी सरकार के मुताबिक मार्च 2020 तक डूबा लोन 8.96 लाख करोड़ था। बैंकों ने 1.85 लाख करोड़ दबा दिए। बचना चाहिए 7.11 लाख करोड़। 


लेकिन मोदी सरकार ही खुद मान रही है कि मार्च 2021 तक 8.35 लाख करोड़ का लोन डूबा हुआ है।


यानी माफ करने के बाद भी डूबा लोन कम नहीं हुआ। 


क्योंकि, इसी बीच और भी लोग लोन खाकर बैठ गए।


पूरा आंकलन करें तो मार्च 2021 तक कुल 19.18 लाख करोड़ का लोन डूबा हुआ है। 


एक बात और। अगर डूबे खाते में जाने के बाद लोन की आंशिक/पूरी रिकवरी होती है तो उसे बैंक की आमदनी माना जाता है- जो कि मूर्ख अंधभक्तों के लिए गर्व का विषय है। 


2001 से 2012-13 के बीच 100 रुपये के लोन में रिकवरी 24 रुपये थी। अप्रैल 2014 से मार्च 2018 के बीच रिकवरी 14 रुपये हो गई। 


यानी मोदी राज में मुखौटा ओढ़े दीमक देश को खूब चाट रहे हैं। तभी गाहे-बगाहे उनसे मोदी की जय-जयकार सुनाई देती है। 


आजकल ऐसे मुखौटे वालों को खूब पहचानने लगा हूं।


This is called Confidence😝






📌 हिंदू जगाते जगाते 7 सालों में अर्थव्यवस्था शून्य से नीचे चली गई

📌 हिंदू जगाते जगाते पेट्रोल डीजल के दाम ₹100 पार कर गए

📌 हिंदू जगाते जगाते बेरोजगारी दर 50 साल के सबसे निचले स्तर पर है

📌 हिंदू जगाते जगाते महंगाई दर आज के समय में 300% ज्यादा बढ़ गई

📌 हिंदू जगाते जगाते राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लोग भगवान राम के नाम पर चंदा खा गए

📌 हिंदू जगाते जगाते आज अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई

📌 हिंदू जगाते जगाते बुलेट ट्रेन लाने का वादा हवा हो गया

📌 हिंदू जगाते जगाते 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा हवा हो गया

👉 लेकिन आज भी हम हिंदू ही जगा रहे हैं🤷‍♂

👉 यह ससुरे हिंदू ऐसी कौन सी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं जो इतना जगाने के बाद भी नहीं जागते🤦‍♂

♦️ सच्चाई क्या है मालूम है हमें हिंदू को नहीं ,खुद को नींद से जगाना है






बड़ी मेहनत से लिस्ट तैयार की है सबको शेयर करो ।!!
https://bit.ly/3k95BVr
ये पूरी जनता को बेवकूफ समझते हैं...ये धर्म के नाम पर केवल हमें आपस में लड़वाते हैं.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कम से कम 
10  लोगों को भेजे
देश को सच्चाई बताए
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Monday, July 12, 2021

Self-proclaimed Leaders of SC Society and their Brahmin Wives

 SC समाज के स्वयं घोषित नेता और उनकी ब्राम्हण पत्निया




Self-proclaimed Leaders of SC Society and their Brahmin Wives

Ramnath Kovind - wife Brahmin.

Ram Vilas Paswan - Wife Brahmin.

^ Prakash Ambedkar - wife Brahmin.

^ MP Udit Raj- Wife Brahmin.

Ramdas Athavale - Wife Brahmin.


Brahmin politician and his son-in-law.

^ Ashok Singhal, daughter Seema Singhal - Mukhtar Abbas Naqvi.

Murli Manohar Joshi, daughter Renu Joshi - Shahnawaz Hussain

LK Advani's daughter Roshan Advani's second marriage - Salim

LK Advani, niece Pratibha Advani - Altaf Hussain

^ Subharan Swamy, daughter Suhasini - Nadeem Haider.

Granddaughter of Balasaheb Thackeray - Sahajad

Praveen Togadia's girl - Asfaq Mir

^ Urmila Matodkar, niece of Mohan Bhagwat - Mohsin Akhtar.

Sheila Dixit, daughter Latika Dixit - Syed Mohammad Imran

^ Ashok Mani, daughter Akhila Mani - Shafin Jahan.

^ Monica Bedi - Abu Salem.

^ Sangeeta Bijlani - Mohammad Azharuddin.


Muslim politicians and woolly Brahmin wives

^ Omar Abdullah's wife - Payal Nath Brahmin.

^ Shahrukh Khan's wife - Gauri Chhibber Brahmin.

Aamir Khan's first wife - Reema Dutt, Brahmin. Second wife - Kiran Rao, Brahmin.


^ Saif Ali Khan's father Nawab Pataudi Masoor Ali Khan - wife Sharmila Tagore, Brahmin.

^ Farhan Akhtar (Bollywood Hero) - wife Adhuna Bhavani, Brahmin.

^ Farhan Azmi - wife Ayesha Takia (film heroine). .brahmin

Shakeel Ladak - wife Amrita Arora, Brahmin. Film heroine)

Salman Khan's brother Arbaaz Khan - wife Malaika Arora, .Brahmin. Salman Khan's younger brother Suhail Khan - wife Seema Sachdeva, Brahmin.

^ Aamir Khan's nephew Imran Khan - wife Avitanka, .Brahmin.

^ Zayed Khan (Bollywood Hero), son of Sanjay Khan - wife Malik Palekh, Brahmin.

^ Fardeen Khan, son of Firoz Khan - wife Natasha Padaya, Brahmin.

^ Irfan Khan (Bollywood Hero) - Wife Sutapa, .Brahmin.

Naseeruddin Shah (film hero) wife Ratna Pathak,

Brahmin.

Now the question is, the contractors of these religions......... feel poor SC-"untouchable", rich SC-"son-in-law"!!!


Poor Muslim seems "traitor and traitor", rich Muslim - "son-in-law" !!!


The list has been prepared with great effort, share it with everyone.


They consider the whole public to be stupid...they only make us fight amongst ourselves in the name of religion.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏









👉 रामनाथ कोविंद  - पत्नी ब्राम्हण.

👉 रामविलास पासवान - पत्नी ब्राम्हण.

👉 प्रकाश आंबेडकरकी - पत्नी  ब्राम्हण.

👉 सांसद उदित राज-  पत्नी ब्राम्हण.

👉 रामदास आठवले -  पत्नी ब्राम्हण.


ब्राह्मण राजनेता और उनके दामाद.

👉 अशोक सिघंल, बेटी सीमा सिघंल -  मुख्तार अब्बास नकवी.

👉 मुरली मनोहर जोशी, बेटी रेणू जोशी - शाहनावाज हुसैन

👉 लालकृष्ण आडवाणी की बेटी रोशन आडवाणी की दूसरी शादी - सलीम

👉 लालकृष्ण आडवाणी, भतीजी प्रतिभा आडवाणी - अल्ताफ हुसैन

👉 सुबहरण स्वामी, बेटी सुहासिनी - नदीम हैदर.

👉 बाळासाहेब ठाकरे की पोती - सहजाद

👉 प्रवीण तोगडियाकी लडकी  - असफाक मीर

👉 मोहन भागवतकी भतीजी उर्मिला मातोडकर - मोहसीन अख्तर.

👉 शीला दीक्षित, बेटी लतीका दीक्षित - सैय्यद मौहम्मद इमरान 

👉 अशोक मणी, बेटी अखिला मणी - शफीन जहाँ.

👉 मोनिका बेदी - अबू सलेम.

👉 संगीता बिजलानी - मोहम्मद अजहरूदीन.


मुस्लिम राजनेता और ऊनकी ब्राह्मण पत्निया

👉 उमर अब्दुला की पत्नी - पायल नाथ  ब्राम्हण.

👉 शाहरुख़ खान की पत्नी - गौरी छिब्बर  ब्राम्हण.

👉 आमिर खान की पहली पत्नी - रीमा दत्त ,ब्राम्हण. दूसरी पत्नी - किरण राव ,ब्राम्हण.


👉 सैफ अली खान के पिता नवाब पटौदी मसूंर अली खान - पत्नी शर्मीला टैगोर, ब्राम्हण.

👉 फरहान अखतर (बॉलीवुड हीरो) - पत्नी अधूना भवानी, ब्राम्हण.

👉 फरहान आजमी - पत्नी आयशा टाकिया (फिल्मी हीरोइन). .ब्राम्हण 

👉 शकील लदाक - पत्नी अमृता अरोडा़, ब्राम्हण.फिल्मी हीरोइन)

👉 सलमान खान के भाई अरबाज खान -  पत्नी मलाईका अरोडा़, .ब्राम्हण.👉 सलमान खान के छोटे भाई सुहेल खान - पत्नी सीमा सचदेवा,ब्राम्हण.

👉 आमिर खान के भांजे इमरान खान - पत्नी अवितंका, .ब्राम्हण.

👉 सजंय खान के बेटे जायद खान (बॉलीवुड हीरो) - पत्नी मलिक पाऱेख, ब्राम्हण.

👉 फिरोज खान के बेटे फरदीन खान - पत्नी नताशा पाडया, ब्राम्हण.

👉 इरफान खान (बॉलीवुड हीरो ) - पत्नी सुतपा, .ब्राम्हण.

👉 नसीरुद्दीन शाह (फिल्मी हीरो) पत्नी रतना पाठक,

ब्राम्हण.

अब सवाल ये है की, इन धर्म के ठेकेदारो को......... गरीब SC-"अछूत लगता" है, अमीर SC-"दामाद" !!!


गरीब मुस्लिम तो "गद्दार और देशद्रोही" लगता है,.... अमीर मुस्लिम-"दामाद" !!!

बड़ी मेहनत से लिस्ट तैयार की है सबको शेयर करो ।!!

https://bit.ly/3k95BVr

ये पूरी जनता को बेवकूफ समझते हैं...ये धर्म के नाम पर केवल हमें आपस में लड़वाते हैं.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Friday, July 9, 2021

New Education Policy [ Private Education in India]

 एक आदमी स्कूल पहुंचा। प्रिंसिपल मैडम के सामने कुर्सी डालकर बैठ गया। 

प्रिंसिपल - क्या आप बच्चे का एडमीशन कराने आये हैं। 

आदमी - जी हां

प्रिंसिपल - बच्चा कहां है?

आदमी - जी बच्चा तो अभी हुआ ही नहीं। 

प्रिंसिपल - देखिये प्रेगनेंसी के दौरान किसी तरह के एडमीशन की बात नहीं हो सकती। पहले बच्चे को दुनियां में आ जाने दीजिये।

आदमी - कैसी प्रेगनेंसी। अभी तो मेरी शादी भी नहीं हुई। 

प्रिंसिपल 😡 - अरे तो पहले शादी करिये जाकर। फिर आइये। 

आदमी  - जी मैं तो आपके लिये स्कीम लेकर आया हूं। 

प्रिंसिपल - कैसी स्कीम?

आदमी - जी आप मेरी शादी किसी लड़की से करा दें तो मेरे होने वाले हर बच्चे का एडमीशन आपके स्कूल में होगा। 

प्रिंसिपल 😡 - ये क्या बकवास कर रहे हो!

आदमी- जी जब आपकी  बतायी दुकान से किताबें मिलती है, ड्रेस मिलती है, जूते मिलते हैं, बैग मिलते है तो आपकी बताई लड़की से शादी क्यों नहीं हो सकती। स्कीम शुरू कीजिये कि हमारी बताई लड़की से शादी करने पर होने वाले बच्चे को शत-प्रतिशत एडमीशन मिलेगा। फिर देखिये शादी में भी कमीशन और सीटें भी house full. 

अब प्रिंसिपल मैडम कशमकश में है, आदमी की बात सुनकर गुस्सा तो आ रहा है पर स्कीम भी बुरी नहीं लग रही है।

😂😂😂😆😆😆

आज की निजी शिक्षा  ......










Tuesday, July 6, 2021

Class 10Th Register

 डिप्रेशन ग्रस्त एक सज्जन जब पचास साल की उम्र से ज्यादा के हुए तो उनकी पत्नी ने एक काउंसलर का अपॉइंटमेंट लिया जो ज्योतिषी भी थे।


पत्नी बोली:- "ये भयंकर डिप्रेशन में हैं, कुंडली भी देखिए इनकी।"

और बताया कि इन सब के कारण मैं भी ठीक नही हूँ।


ज्योतिषी ने कुंडली देखी सब सही पाया। अब उन्होंने काउंसलिंग शुरू की, कुछ पर्सनल बातें भी पूछी और सज्जन की पत्नी को बाहर बैठने को कहा।


सज्जन बोलते गए...

बहुत परेशान हूं...

चिंताओं से दब गया हूं...

नौकरी का प्रेशर...

बच्चों के एजूकेशन और जॉब की टेंशन...

घर का लोन, कार का लोन...

कुछ मन नही करता...

दुनिया मुझे तोप समझती है...

पर मेरे पास कारतूस जितना भी सामान नही....

मैं डिप्रेशन में हूं....कहते हुए पूरे जीवन की किताब खोल दी।


तब विद्वान काउंसलर ने कुछ सोचा और पूछा, "दसवीं में किस स्कूल में पढ़ते थे?"


सज्जन ने उन्हें स्कूल का नाम बता दिया।


काउंसलर ने कहा:---

"आपको उस स्कूल में जाना होगा। आप वहां से आपकी दसवीं क्लास का रजिस्टर लेकर आना, अपने साथियों के नाम देखना और उन्हें ढूंढकर उनके वर्तमान हालचाल की जानकारी लेने की कोशिश करना। सारी जानकारी को डायरी में लिखना और एक माह बाद मुझे मिलना।"


सज्जन स्कूल गए, मिन्नतें कर रजिस्टर ढूँढवाया फिर उसकी कॉपी करा लाए जिसमें 80 नाम थे। महीनाभर...दिन-रात कोशिश की फिर भी बमुश्किल अपने 50-60 सहपाठियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर पाए.....आश्चर्य....!!!


उसमें से 20 लोग मर चुके थे...



10 नशेड़ी निकले जो बात करने के भी लायक नहीं थे...


कुछ का पता ही नहीं चला कि अब वो कहां हैं...


5 इतने ग़रीब निकले की पूछो मत... 


6 इतने अमीर निकले की यकीन नहीं हुआ...


कुछ केंसर ग्रस्त, कुछ लकवा, डायबिटीज़, अस्थमा या दिल के रोगी निकले...


एक दो लोग एक्सीडेंट्स में हाथ/पाँव या रीढ़ की हड्डी में चोट से बिस्तर पर थे...

कुछ के बच्चे पागल, आवारा या निकम्मे  निकले...


1 जेल में था...


एक 50 की उम्र में सैटल हुआ था इसलिए अब शादी करना चाहता था, एक अभी भी सैटल नहीं था पर दो तलाक़ के बावजूद तीसरी शादी की फिराक में था...


महीने भर में दसवीं कक्षा का रजिस्टर भाग्य की व्यथा ख़ुद सुना रहा था...


काउंसलर ने पूछा:- "अब बताओ डिप्रेशन कैसा है?"


इन सज्जन को समझ आ गया कि उसे कोई बीमारी नहीं है, वो भूखा नहीं मर रहा, दिमाग एकदम सही है, कचहरी पुलिस, वकीलों से उसका पाला नही पड़ा, उसके बीवी-बच्चे बहुत अच्छे हैं, स्वस्थ हैं, वो भी स्वस्थ है, डाक्टर, अस्पताल से पाला नहीं पड़ा...


सज्जन को महसूस हुआ कि दुनिया में वाकई बहुत दुख है और मैं बहुत सुखी और भाग्यशाली हूँ।


दूसरों की थाली में झाँकने की आदत छोड़ कर अपनी थाली का भोजन प्रेम से ग्रहण करें। तुलनात्मक चिन्तन न करें, सबका अपना प्रारब्ध होता है।

https://bit.ly/3xn50Dt


और फिर भी आपको लगता है कि आप डिप्रेशन में हैं तो आप भी अपने स्कूल जाकर दसवीं कक्षा का रजिस्टर ले आएं और...😊..😊.....??


👺👺😘😘😂😂🤪🤪🤔🤔


Sunday, June 20, 2021

Regular Sex is Not only gives Fun, But Good Sex also Improves Health, nothing less than a boon for many Diseases

सिर्फ मजा ही नहीं देता, सेहत भी सुधारता है सेक्स,  बीमारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं 

Regular Sex is Not only gives Fun, But Good Sex also Improves Health, nothing less than a boon for many Diseases

https://bit.ly/3zHVgVG

Romance plays a big role in smooth running of married life. It is such a physical need that everyone needs it. After marriage, some couples like to romance only occasionally. At the same time, there are some who like to have physical relations every day.

You will be surprised to know that having Sex every day has its own benefits. It not only gives physical pleasure but also has health benefits. Having Sex regularly keeps many diseases away. Today we take a look at the benefits of this Sex.

Lose weight: If you want to burn extra calories in your body, then having a physical relationship is a good exercise. This reduces the fat of your body. You can burn 7500 calories by having Sex once. It also gives energy to your body in a way. Therefore, if you want to lose weight and get slim quickly, then having a physical relationship daily can be a good option.

Fatigue disappears: By making physical connections, elements like oxytocin, dopamine and endorphins are created in the body. These elements remove the fatigue of the body. Apart from this, the risk of getting heart-related diseases also becomes negligible. Along with this, if a person is under mental stress, then he also gets a mental peace.

Improves blood circulation: By establishing regular physical relations, the blood circulation of the body works smoothly. This also keeps your blood pressure under control. That's why Sex is a good thing for blood pressure patients too.

Relieves Migraine: According to a study, having a daily relationship keeps diseases like joint pain, body pain and migraine away. This Sex also works to increase the immunity of our body. In this way even minor diseases stay away from it.

Now you know that there are many benefits of having Sex. Therefore, make a relationship with your partner almost daily and be healthy. This will improve your health as well as sweetness will start to dissolve in relationships. You will come very close to each other and there will be no quarrel between you.



नियमित सेक्स न केवल मज़ा देता है, लेकिन अच्छे सेक्स से सेहत भी होती है बेहतर, कई बीमारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं

सिर्फ मजा ही नहीं देता, सेहत भी सुधारता है सेक्स,  बीमारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं 


दांपत्य जीवन को सुचारू रूप से चलाने में रोमांस एक बड़ी भूमिका निभाता है। यह इतनी शारीरिक जरूरत है कि हर किसी को इसकी जरूरत होती है। शादी के बाद कुछ जोड़े कभी-कभार ही रोमांस करना पसंद करते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो रोजाना शारीरिक संबंध बनाना पसंद करते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि रोजाना सेक्स करने के अपने फायदे हैं। यह न केवल शारीरिक सुख देता है बल्कि स्वास्थ्य लाभ भी देता है। नियमित रूप से सेक्स करने से कई बीमारियां दूर रहती हैं। आज हम इस सेक्स के फायदों के बारे में जानेंगे।

वजन कम करें: अगर आप अपने शरीर में अतिरिक्त कैलोरी बर्न करना चाहते हैं, तो शारीरिक संबंध बनाना एक अच्छी एक्सरसाइज है। इससे आपके शरीर की चर्बी कम होती है। एक बार सेक्स करने से आप 7500 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। यह आपके शरीर को एक तरह से एनर्जी भी देता है। इसलिए अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और जल्दी स्लिम होना चाहते हैं तो रोजाना शारीरिक संबंध बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

थकान होती है दूर: शारीरिक संबंध बनाने से शरीर में ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और एंडोर्फिन जैसे तत्वों का निर्माण होता है. ये तत्व शरीर की थकान को दूर करते हैं। इसके अलावा दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा भी न के बराबर हो जाता है। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति मानसिक तनाव में रहता है तो उसे मानसिक शांति भी मिलती है।

रक्त परिसंचरण में सुधार: नियमित शारीरिक संबंध स्थापित करने से शरीर का रक्त संचार सुचारू रूप से कार्य करता है। इससे आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। इसलिए ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी सेक्स एक अच्छी चीज है।

माइग्रेन से राहत : एक अध्ययन के अनुसार रोजाना संबंध बनाने से जोड़ों का दर्द, बदन दर्द और माइग्रेन जैसी बीमारियां दूर रहती हैं। यह सेक्स हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का भी काम करता है। इस तरह छोटी-छोटी बीमारियां भी इससे दूर रहती हैं।

अब आप जान गए होंगे कि सेक्स करने के कई फायदे होते हैं। इसलिए लगभग रोज अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाएं और स्वस्थ रहें। इससे आपकी सेहत तो बेहतर होगी ही साथ ही रिश्तों में मधुरता भी घुलने लगेगी। आप एक-दूसरे के काफी करीब आ जाएंगे और आपस में कोई झगड़ा नहीं होगा।