इस देश में अजीब कहानी है
भाजपा के पास
Strange Story in this Country
BJP is having
Vijay Rupani, Jay Shah, Shaurya Doval, Jayant Sinha, RK Sinha, Mukul Roy, Sukhram, Sushil Modi, Reddy Brothers, Yeddyurappa, Mahesh Shah, Anar Patel, Raman Singh, Amit Shah etc. are leaders accused of corruption,
Yet it is the most "honest party" in the country!
Close to BJP
Asaram, Gurmeet Ram-Rahim, Raghav ji and hundreds of babas and leaders trapped in the sex scandal have had the support and blessings, yet it is the most "character party" of the country!
Close to BJP
Sangh's terrorist organization, Ajmer blast's convicted Sanghi, Colonel Purohit, Dayanand Pandey, Sadhvi Pragya and ISI's Dhruv Saxena, 36 agents were caught spying on the country and committing terrorist incidents, yet they are the country's most "patriotic party"!
near bjp
Piyush Goyal, Pankaja Munde, Poonam Mahajan, Uddhav Thackeray, Pankaj Singh, Anurag Thakur, Rajbir Singh, Sandeep Singh, Abhishek Singh, Parvesh Verma, Chirag Paswan, the entire Bahuguna family, Ashutosh Tandon, and sons of hundreds of other leaders are MLAs or MPs. He holds an important position in politics, yet BJP is "anti-dynasty" in politics!
Close to BJP
All the abusers are Sadhvi, Yogi ji, music, witness, yet BJP is the party of "sanskar" of this country!
BJP or Sangh has been involved in all the riots in this country, yet it is the party that talks of "Sabka Saath, Sabka Vikas" in this country!
Sometimes Ganga Maiya, sometimes Gau Mata, sometimes Vande Mataram, sometimes seeks votes in the name of Jai Shri Ram, yet it is a political party not a religious one!
.. Issued in the Interest of Indian Citizens.
इस देश में अजीब कहानी है
भाजपा के पास
विजय रुपाणी, जय शाह, शौर्या डोभाल, जयंत सिन्हा, आर के सिन्हा, मुकुल रॉय, सुखराम, सुशील मोदी, रेड्डी ब्रदर्स, यदुरप्पा, महेश शाह, अनार पटेल, रमन सिंह, अमित शाह इत्यादि भ्रष्टाचार के आरोपी नेता है,
फिर भी वह देश की सबसे "ईमानदार पार्टी" है !
भाजपा के पास
आसाराम, गुरमीत राम-रहीम, राघव जी और सेक्स कांड में फँसे सैकड़ों बाबाओं और नेताओं का साथ और आशिर्वाद रहा है, फिर भी वह देश की सबसे "चरित्रवान पार्टी" है !
भाजपा के पास
संघ के आतंकी संगठन, अजमेर ब्लास्ट के सजायाफ्ता संघी, कर्नल पुरोहित, दयानंद पांडे, साध्वी प्रज्ञा और ISI के ध्रुव सक्सेना जैसे 36 एजेन्ट देश की जासूसी करते और आतंकवादी घटना करते पकड़े गये फिर भी वह देश की सबसे "देश भक्त पार्टी" है !
भजपा के पास
पियूष गोयल, पंकजा मुंडे, पूनम महाजन, उद्धव ठाकरे, पंकज सिंह, अनुराग ठाकुर, राजबीर सिंह, संदीप सिंह, अभिषेक सिंह, प्रवेश वर्मा, चिराग पासवान, पूरा बहुगुणा खानदान, आशुतोष टंडन, और सैकड़ो अन्य नेताओं के पुत्र विधायक सांसद हैं या राजनीति में महत्वपुर्ण पद पर हैं फिर भी भाजपा राजनीति में "वंशवाद की विरोधी" है !
भाजपा के पास
तमाम गालीबाज साध्वी, योगी जी, संगीत, साक्षी हैं फिर भी भाजपा इस देश की "संस्कार" वाली पार्टी है !
इस देश में सारे दंगों में भाजपा या संघ शामिल रही है फिर भी वह इस देश मे "सबका साथ, सबका विकास" की बात करने वाली पार्टी है !
कभी गंगा मैया, कभी गौ माता, कभी वंदे मातरम, कभी जय श्री राम के नाम पर वोट मांगती है फिर भी धार्मिक नहीं राजनीतिक पार्टी है !
।। नागरिक हित में जारी।।
जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा था कि जब मिशनरी अफ्रीका आए तो उनके पास बाईबल थी और हमारे पास जमीन, उनहोंने कहा 'हम आपके लिए प्रार्थना करने आये हैं’ हमने आखें बंद कर लीं जब खोलीं तो हमारे हाथ में बाईबल थी और उनके पास हमारी जमीन।
इसी तरह जब सोशल नैटवर्क साइट्स आईं, तो उनके पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे और हमारे पास आजादी और निजता थी उन्होंनें कहा 'ये मुफ्त है’ हमने आखें बंद कर लीं, और जब खोलीं तो हमारे पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे और उनके पास हमारी आजादी और निजी जानकारियां।
जब भी कोई चीज मुफ्त होती है, तो उसकी कीमत हमें हमारी आजादी दे कर चुकानी पड़ती है..☺️☺️