कौन कहता है कि बीजेपी ने पिछले सात सालों में कुछ नहीं किया-
1. रेलवे 70 साल में कोई नहीं बेच पाया था, बीजेपी ने बेचा
2. एयरपोर्ट 70 साल से पङे बासी हो रहे थे, बीजेपी ने दिन-रात कङी मेहनत करके उन्हें बेचा
3. देश के युवा नौकरी कर के बहुत ज्यादा थक चुके थे, बीजेपी ने सभी नौकरियां खत्म कर के युवाओं को राहत दी
4. जितने भी बेचारे चोर, बलात्कारी, खूनी, एवं भ्रष्टाचारी किस्म के लोग थे, बीजेपी ने उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करके न्यायपालिका से भी क्लीन चिट दिलवाई
5. भारतीय रिजर्व बैंक के पास सोने की मात्रा इतनी ज्यादा हो गई थी कि उसे संभालना मुश्किल हो रहा था, बीजेपी ने उस सोने को गिरवी रख कर रिजर्व बैंक का बोझ हल्का किया
6. कुछ बैंकों के पास भारतवासियों की मेहनत का इतना ज्यादा पैसा जमा हो गया था कि बैंक कर्मचारीयों और जमा करवाने वालों को समझ ही नहीं आ रही थी कि इतने पैसों का क्या किया जाऐ! ऐसे हालात में बीजेपी ने एक कदम आगे आकर इस विपदा को निपटाने के लिए एक कमेटी का गठन किया (जिसमें विजय मालया, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, एमी मोदी, नीशल मोदी, ललित मोदी, चेतन जयंतीलाल, नीलेश पारीख आदि नाम प्रमुख हैं)!
बीजेपी ने समय-समय पर इन लोगों के माध्यम से भारतीय बैंकों में जमा पैसों का बोझ कुछ घोटाले करवा कर विदेशी बैंकों पर डाल दिया
घोटाले से याद आया अगर बीजेपी की सारी उप्लब्धियां लिखने बैठो तो एक अच्छी-खासी किताब लिखी जा सकती है
कौन कहता है कि बीजेपी ने पिछले सात सालों में कुछ नहीं किया-
नोट - अब मत कहना कि मैं बीजेपी की तारीफ में कुछ नहीं लिखता