😄😄😄😄😄
👨🏻शर्मा जी के घर 4 साल बाद एक "बच्चे" ने जन्म लिया! ,
उसका वजन 2 किलो था।
वो खुशी से दीवाना हो गए....
मजाक के मूड में उन्होंने प्रेस की ऑफिस में फ़ोन कर दिया कि
मुझे 2 किलो के सोने का टुकड़ा मिला है......
👱🏻रिपोर्टर घर पहुँच गया...
👱🏻 - शर्मा जी घर पर है ???
👩🏻 (शर्मा की बीबी ) - नहीं.. बाहर गए है ।
👱🏻 - क्या ये सच है कि उनको 2 किलो का सोने का टुकड़ा मिला है ?
👩🏻 ( अपने पति का मज़ाक समझ जाती है )
- सही सुना है आपने
👱🏻 - क्या मैं वो जगह देख सकता हूँ ,
जहाँ से ये टुकड़ा मिला ??
👩🏻 - नहीं ; वो जगह प्राइवेट है 😜।
👱🏻 - क्या यहाँ से दूर है ??
👩🏻 - नहीं एकदम पास ही है
मेरे करीब ही समझो 😜
👱🏻 - शर्मा जी को खड्डा खोदने में
कितना वक़्त लगा ???
👩🏻 - वो चार साल से मेहनत कर रहे हैं💪🏼
👱🏻 - खड्डा गहरा है ???
👩🏻 - हाँ , थोड़ा 😉
👱🏻 - वो खुदाई कब करते थे ??
👩🏻 - ज्यादातर रात को 🖕।।😜
👱🏻 - खड्डा खोदने में बहुत मेहनत
की होगी उन्होंने ??
👩🏻 - और नहीं तो क्या ? उन्होंने बहुत
पसीना बहाया है 😉
👱🏻 - क्या इस जगह पर खुदाई करने
वाले वो पहले आदमी थे ??
👩🏻 - कम से कम वो तो ऐसा ही
सोचते है ।।
👱🏻 - आप कैसे कह सकती है कि
वो पहले आदमी ही हैं ???
👩🏻 - यक़ीनन , क्योकि वो जगह
मेरी मिल्कियत में है ।।
👱🏻 - तो अब ये जगह क्या आपने
उनको बेच दी है ???
👩🏻 - अभी तो कानूनी रूप से उनको
' उस जगह खुदाई का अधिकार है 🖕।।
👱🏻 - खुदाई में उनकी मदद और
कौन करता था ??
👩🏻 - मै उनके नीचे काम करती थी ।।
👱🏻 - क्या वो इस जगह को बेचना
चाहेंगे ??
👩🏻 - शायद नहीं ,
उनको यहाँ काम करने में बड़ा मज़ा आता है 😜😜।।
और मुझे भी।
👱🏻 - क्या मैं उस सोने के टुकड़े को
देख सकता हूँ ???
👩🏻 - क्यों नहीं ?
ये देखो 👶🏻
(मुस्कुराते हुए बच्चा दिखा देती है)
.
.
"प्रेस रिपोर्टर कोमा में है।।
-- 😮😮😖😖😖
😂😂😂😂😂😂😂
चिपका दाे