Sunday, August 8, 2021

The Top 10 main reasons for the deteriorating economic condition of most households and increasing mental stress

पिछले 5 वर्षों के दौरान अधिकांश घरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने और मानसिक तनाव बढ़ने के 10 मुख्य कारण...

https://bit.ly/3ivTyQP

The Top  10 main reasons for the deteriorating economic condition of most households and increasing mental stress during the last 5 years...

1. Expensive smart phones with all the members of the household.

2. The trend of going out for sight-seeing.

3. Even if the bike works, a car is needed for the status.

4. The habit of eating out on the weekends instead of at home.

5. Beauty parlor, salon, want of branded clothes.

6. Wrong expenditure of money in birthday and marriage anniversary party.

7. Unnecessary expenses in excess of capacity for appearances in engagement and marriage.

8. Fashion of teaching in private schools and increase in school and tuition fees.

9. Increase in medical expenses due to wrong life style.

10. Bad habit of buying more things due to high loan interest rate and credit card.

Due to these non-essential expenses, neither our earnings are increasing nor saving. As a result, there is an atmosphere of unrest and mental tension in most of the houses.

So cut down on non-essential expenses.

The basic need of man was, is, is, and will remain food, clothes and house.

The reason why human beings are sick, unhappy and failing from an early age is that we have forgotten the way of living.

Eat pure food at home and learn to live happily by giving up appearances. Change the way you look at the world. There are millions of crores like you in the world, who cares for whom, so make your own path by not following others' path...

Believe that richness and poverty are determined by fate, but you have a safe way of karma, thoughts and way of life...

Simple Life-High Thought

Save this message in your mobile and share it with your friends.



1. घर के सभी सदस्यों के पास महंगे स्मार्ट फोन।

2. देखा-देखी बाहर घूमने जाने का ट्रेंड।

3. बाईक से काम चले वहां भी स्टेटस के लिये कार चाहिए ।

4. घर के भोजन की बजाय  वीकेन्ड पर बाहर खाने का चस्का।

5. ब्यूटी पार्लर,सैलून, ब्रान्डेड कपड़ों की चाहत।

6. जन्मदिन और मैरिज एनिवर्सरी पार्टी में पैसों का गलत व्यय।

7. सगाई और शादी में दिखावे के लिये हैसियत से अधिक गैर-जरूरी खर्च।

8. प्राईवेट स्कूल में पढ़ाने की फैशन और स्कूल व ट्यूशन फीस में वृद्धि।

9. गलत लाईफ स्टाईल के कारण मैडिकल खर्च में बढ़ौतरी।

10. लोन की ऊंची ब्याज दर और क्रेडिट कार्ड के कारण अधिक चीजें खरीदने की गलत आदत।


इन गैर जरूरी खर्चों के कारण न तो हमारी कमाई में वृद्धि नहीं हो रही और न ही बचत हो रही है । परिणाम स्वरुप अधिकांश घरों में अशांति व मानसिक तनाव का माहौल है...

इसलिए गैर-जरूरी खर्चों को कम करो।

इंसान की मूल-भूत जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान थी, है ,और रहेगी।

इंसान के आज कम उम्र से ही  बीमार होने , दुखी रहने और असफल होने का कारण है, कि हम जीवन जीने का तरीका भूल गए है ।

घर का शुद्ध भोजन खाइये और दिखावे को त्यागकर आनंद से जीना सीखे ।दुनिया को देखने का नजरिया बदलिए ।दुनिया मे आप जैसे लाखो करोड़ो है ,कौन किसकी परवाह करता है, इसलिए दुसरो की राह पर न चलकर  अपनी राह खुद बनाये...

माना कि अमीरी और गरीबी भाग्य द्वारा तय है, किंतु कर्म विचार और जीवन जीने का तरीका आपके पास सुरक्षित है...

🌹सादा जीवन-उच्च विचार🌹

.इस मैसेज को अपने मोबाइल मे सेव करके रखें और अपनो के साथ शेयर करें....👏

https://bit.ly/3ivTyQP
















इस मैसेज को अपने मोबाइल मे सेव करके रखें और अपनो के साथ शेयर करें....👏

https://bit.ly/3ivTyQP

Saturday, August 7, 2021

We have to something now

 कुछ तो करना ही होगा"

https://bit.ly/3jzgaPz

मतदाता गलत, 

देश की संसद गलत, 

प्रधानमंत्री गलत,

मंत्रिमंडल गलत,

लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई पूरी सरकार गलत,

कृषि कानून गलत,

370 का हटना गलत, 

जी एस टी गलत,

मेक इन इंडिया गलत,

आत्मनिर्भर भारत गलत,

राम मंदिर गलत,

घुसपैठियों को हटाने के लिये कानून गलत,

राफेल गलत,

सर्जिकल स्ट्राइक गलत,

एयर स्ट्राइक गलत,

सर्वोच्च न्यायालय गलत,

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति गलत,

समिति के सदस्य गलत,

जीयो गलत,

जीयो का टॉवर गलत,

पतंजली गलत,

रामदेव गलत,

मीडिया गलत, 

वैक्सीन गलत,

भारत देश ही गलत,


बस सही है तो...

1-सारे रास्तों पर डेरा जमाये आंदोलनकारी,

2-लोगों का रास्ता रोके आंदोलनकारी,

3-ऐ आंदोलनकारी,

4- #राकेश_कैत,

5-वामपंथी,

6-शाहीन बाग,

7-परिवारवादी पार्टियाँ,

युवाओं के मन में एक प्रश्न का बना हुआ था कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?

अब इसका उत्तर मिल गया है

और अब इस देश के लिए ये भी जानना जरूरी है कि:-


युवाओं! ज़रा विचारों कहाँ गलतियां हुई हैं..

और वो पूछो जो तुमसे जुड़ा हुआ है.....

5- पता करो कि हम लगभग 800 साल तक गुलाम क्यों रहे?

6- पता करो कि जो देश आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, और वैज्ञानिक रूप से जो  सशक्त था.. विश्व गुरु था ...वो सब ज्ञान कहाँ और कैसे खत्म हो गया? 

7- पता करो कि ईरान से इंडोनेशिया तक की  सीमाएं सिकुड़ कर इतनी छोटी कैसे हो गई कि हमें कश्मीर से भी भगा दिया गया? 

8- पता करो कि गुरु गोबिंद सिंह जी के मासूम बेटों को जिंदा दीवार में क्यों चिनवा दिया गया ?

9- पता करो कि महाराणा प्रताप को घास की रोटी क्यों खानी पड़ी?

10- पता करो कि झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई को किसकी गद्दारी का दुष्परिणाम भुगतना पड़ा?

11- पता करो कि वीरो की धरती होते हुए भी हम गुलाम क्यों हुए, हमारी माँ-बहनों को अपमान के आग में क्यों जलना पड़ा, क्यों ?

12- पता करो कि   

बिना किसी समर्थन के भी नेहरू देश का पहले प्रधानमंत्री कैसे बन गया?

13- पता करो कि

 पाकिस्तान का स्थायी रोग किसने भारत को दिया? तब हुआ क्या-क्या था ?

14- पता करो कि कश्मीर को नासूर  बनाने का बीज किसने क्यों और कैसे बोया..?

15- पता करो कि  नेपाल के महाराजा के भारत में विलय के प्रस्ताव को 1952 में किसने और क्यों ठुकरा दिया था ?


16- पता करो कि 1953 में UNO में भारत को स्थायी सीट देने के स्वयं अमेरिका के प्रस्ताव को क्यों जाननबूझकर भुला  दिया गया था,  और वह सदस्यता चीन को क्यों दिला दी गई?


17- पता करो कि 

सेना को हत्यारा, 

नक्सलियों को क्रांतिकारी   व जिहादी/आतंकवादियों को भटका हुआ बेरोजगार/नौजवान कहने वाला देश का सांसद कैसे बन गया?


18- पता करो कि 





2o- पता करो कि आतंकवादी याकूब की फांसी रुकवाने के लिये आधी रात के बाद भी सुप्रीम कोर्ट को खोलने के लिये कौन मजबूर कर देता है?


21- पता करो कि देश की दुर्दशा के लिये कौन जिम्मेदार है?


 आप खुद कारण जानों कि हमारा कैलाश पर्वत और मानसरोवर तीर्थ चीन के हिस्से में व ननकाना साहेब पाकिस्तान के हिस्से में किस की ग़लती से कैसे चले गए?


और भी बहुत सारी गलतियां हैं

"हम क्या थे, क्या हो गए, और क्या होंगे अभी सोचों,"


हम सबका कर्तव्य है कि इतिहास की गलतियों की विवेचना करें देशहित में और भविष्य में उन गलतियों को न दोहराने का प्रण ले, तब ही हमारी मातृभूमि, हमारी संस्कृति, हमारा धर्म सशक्त, समृद्ध व सम्मानित होगा। 


"जो सेक्युलर जाहिल कहते है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।

जा कर देख ले, 

अफगान, पाक, बांग्लादेश में एक भी बस्ती दिखती नहीं तुम्हारी।।"


भारत माता की जय

(इसे अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाएं, शेयर करें।)

https://bit.ly/3jzgaPz







Wednesday, July 28, 2021

Meeting in Bihar

 Meeting in Bihar 






बिहार के कुछ भैया लोगों की मीटिंग हुई।

.

.

.

.

मुद्दा था स्वतंत्रता संग्राम !!

.

.

.

.

समस्या ये कि बिहार को भारत से आज़ाद कैसे कराया जाय।

.

.

😚भैया 1: आज़ाद कराना कौनो मुसकिल काम नाहीं । 

पर हम बिहार का बिकास कैसन करेंगे ई सोचने वाली बात है।

.

.

.

.

😙भैया 2: एक काम करते हैं। हम लोग मिल कर अमरीका पर हमला कर देंगे।

.


😗भैया 3 : अरे इ का भैया? अमरीका परहमला !! 

ऊ से का होई ??

.

.


😔 : अरे भैया !! जैसन हम लोग हमला करेंगे, 

अमरिका हमको हरा देगा। 

और हमारे राज्य पर कब्ज़ा कर लेगा।


फिर कायदे से हम लोग अमरिका के ही नागरिक कहलायेंगे।

 ऊ खुद्दे अपना डेव्लापमेंट करता ही रहता है.. 

.


हमरा भी सत्थे हो जायेगा!

.


😃भैया 4: अरे वाह भैया !! 

फिर तो कौनो वीसा न पासपोर्ट ! 


अपना सब रुपैया डालर बन जायेगा। 

लड़के अंग्रेजी बोलेंगे।


किनारे बैठे फूफा जी चुप थे।"

का फूफा तुम कछु नहीं बोल रहे हो ?"

.

😏फूफा : "अरे हम ये सोच रहा हूँ की 

अगर 

हमले में हम लोग जीत गए तो अमरिका का क्या होगा!" 

😝😝😝😝😆😆😆😆


This is called Confidence😝

 मैं जानता हूं कि मेरी इस पोस्ट से बहुतों की सुलगेगी, जो निष्पक्षता का मुखौटा ओढ़कर देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं। फिर भी सच बोलना ज़रूरी है। 

आप लोन बांटते रहिए, हम खाते रहेंगे। आप लोन दबाते रहिए, हम आपको वोट / समर्थन देते रहेंगे। 


बीते 8 साल में बैंकों पर 10 लाख 80 हज़ार करोड़ के डूबे लोन थे। यह आंकड़ा मार्च 2018 तक का है।


20 जुलाई को मोदी सरकार ने संसद में बताया कि मार्च 2021 को बैंकों का डूबा लोन 8.35 लाख करोड़ हो गया है। (लिंक नीचे है)


यानी मार्च 2018 से 2021 तक 2 लाख करोड़ से ज़्यादा के लोन दबाए गए। 


इसे सलीके से बोला गया झूठ कहते हैं, जो हरिशंकर परसाई जी के मुताबिक देश में सच माना जाता है। 


संसद की कार्यवाही और कामकाज से वास्ता न रखने वाले मूर्ख इसे ही सच मानकर गर्व करते हैं कि देखो, मोदी के डर से लोग लोन वापस करने लगे हैं।


नीचे RBI का जो चार्ट है, उसे इन दोगले भक्तों को देखना चाहिए। यह 2013-14 से बैंकों के डूबने की कहानी है। 


मोदी सरकार ने बीते साल अप्रैल से दिसंबर तक चुपके से 1.15 लाख करोड़ के लोन माफ कर दिए। फिर इस साल जनवरी से मार्च के बीच 70 हज़ार करोड़ फिर दबाए गए। कुल मिलाकर 1.85 लाख करोड़। 


इस तरह अप्रैल 2013 से मार्च 2021 तक 10 लाख 83 हज़ार करोड़ के बैंक लोन दबाए जा चुके हैं। 


लेकिन मोदी सरकार पूरी बेशर्मी से संसद में कहती है कि वह पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज की लूट मचाकर टीका और अनाज बांट रही है। 


नियमानुसार, 90 दिन में लोन की क़िस्त न चुकाने पर डिफ़ॉल्ट मान लिया जाता है। फिर 1-4 साल में भी लोन नहीं वसूला जा पा रहा हो तो बैंक अपने खाते से उसे हटाकर डूबा हुआ मान लेती है। 


लेकिन लोन राशि के बराबर ही बैंक को पैसे का इंतज़ाम करना पड़ता है, ताकि घाटे की भरपाई हो सके।


मोदी सरकार के मुताबिक मार्च 2020 तक डूबा लोन 8.96 लाख करोड़ था। बैंकों ने 1.85 लाख करोड़ दबा दिए। बचना चाहिए 7.11 लाख करोड़। 


लेकिन मोदी सरकार ही खुद मान रही है कि मार्च 2021 तक 8.35 लाख करोड़ का लोन डूबा हुआ है।


यानी माफ करने के बाद भी डूबा लोन कम नहीं हुआ। 


क्योंकि, इसी बीच और भी लोग लोन खाकर बैठ गए।


पूरा आंकलन करें तो मार्च 2021 तक कुल 19.18 लाख करोड़ का लोन डूबा हुआ है। 


एक बात और। अगर डूबे खाते में जाने के बाद लोन की आंशिक/पूरी रिकवरी होती है तो उसे बैंक की आमदनी माना जाता है- जो कि मूर्ख अंधभक्तों के लिए गर्व का विषय है। 


2001 से 2012-13 के बीच 100 रुपये के लोन में रिकवरी 24 रुपये थी। अप्रैल 2014 से मार्च 2018 के बीच रिकवरी 14 रुपये हो गई। 


यानी मोदी राज में मुखौटा ओढ़े दीमक देश को खूब चाट रहे हैं। तभी गाहे-बगाहे उनसे मोदी की जय-जयकार सुनाई देती है। 


आजकल ऐसे मुखौटे वालों को खूब पहचानने लगा हूं।


This is called Confidence😝






📌 हिंदू जगाते जगाते 7 सालों में अर्थव्यवस्था शून्य से नीचे चली गई

📌 हिंदू जगाते जगाते पेट्रोल डीजल के दाम ₹100 पार कर गए

📌 हिंदू जगाते जगाते बेरोजगारी दर 50 साल के सबसे निचले स्तर पर है

📌 हिंदू जगाते जगाते महंगाई दर आज के समय में 300% ज्यादा बढ़ गई

📌 हिंदू जगाते जगाते राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लोग भगवान राम के नाम पर चंदा खा गए

📌 हिंदू जगाते जगाते आज अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई

📌 हिंदू जगाते जगाते बुलेट ट्रेन लाने का वादा हवा हो गया

📌 हिंदू जगाते जगाते 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा हवा हो गया

👉 लेकिन आज भी हम हिंदू ही जगा रहे हैं🤷‍♂

👉 यह ससुरे हिंदू ऐसी कौन सी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं जो इतना जगाने के बाद भी नहीं जागते🤦‍♂

♦️ सच्चाई क्या है मालूम है हमें हिंदू को नहीं ,खुद को नींद से जगाना है






बड़ी मेहनत से लिस्ट तैयार की है सबको शेयर करो ।!!
https://bit.ly/3k95BVr
ये पूरी जनता को बेवकूफ समझते हैं...ये धर्म के नाम पर केवल हमें आपस में लड़वाते हैं.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कम से कम 
10  लोगों को भेजे
देश को सच्चाई बताए
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Monday, July 12, 2021

Self-proclaimed Leaders of SC Society and their Brahmin Wives

 SC समाज के स्वयं घोषित नेता और उनकी ब्राम्हण पत्निया




Self-proclaimed Leaders of SC Society and their Brahmin Wives

Ramnath Kovind - wife Brahmin.

Ram Vilas Paswan - Wife Brahmin.

^ Prakash Ambedkar - wife Brahmin.

^ MP Udit Raj- Wife Brahmin.

Ramdas Athavale - Wife Brahmin.


Brahmin politician and his son-in-law.

^ Ashok Singhal, daughter Seema Singhal - Mukhtar Abbas Naqvi.

Murli Manohar Joshi, daughter Renu Joshi - Shahnawaz Hussain

LK Advani's daughter Roshan Advani's second marriage - Salim

LK Advani, niece Pratibha Advani - Altaf Hussain

^ Subharan Swamy, daughter Suhasini - Nadeem Haider.

Granddaughter of Balasaheb Thackeray - Sahajad

Praveen Togadia's girl - Asfaq Mir

^ Urmila Matodkar, niece of Mohan Bhagwat - Mohsin Akhtar.

Sheila Dixit, daughter Latika Dixit - Syed Mohammad Imran

^ Ashok Mani, daughter Akhila Mani - Shafin Jahan.

^ Monica Bedi - Abu Salem.

^ Sangeeta Bijlani - Mohammad Azharuddin.


Muslim politicians and woolly Brahmin wives

^ Omar Abdullah's wife - Payal Nath Brahmin.

^ Shahrukh Khan's wife - Gauri Chhibber Brahmin.

Aamir Khan's first wife - Reema Dutt, Brahmin. Second wife - Kiran Rao, Brahmin.


^ Saif Ali Khan's father Nawab Pataudi Masoor Ali Khan - wife Sharmila Tagore, Brahmin.

^ Farhan Akhtar (Bollywood Hero) - wife Adhuna Bhavani, Brahmin.

^ Farhan Azmi - wife Ayesha Takia (film heroine). .brahmin

Shakeel Ladak - wife Amrita Arora, Brahmin. Film heroine)

Salman Khan's brother Arbaaz Khan - wife Malaika Arora, .Brahmin. Salman Khan's younger brother Suhail Khan - wife Seema Sachdeva, Brahmin.

^ Aamir Khan's nephew Imran Khan - wife Avitanka, .Brahmin.

^ Zayed Khan (Bollywood Hero), son of Sanjay Khan - wife Malik Palekh, Brahmin.

^ Fardeen Khan, son of Firoz Khan - wife Natasha Padaya, Brahmin.

^ Irfan Khan (Bollywood Hero) - Wife Sutapa, .Brahmin.

Naseeruddin Shah (film hero) wife Ratna Pathak,

Brahmin.

Now the question is, the contractors of these religions......... feel poor SC-"untouchable", rich SC-"son-in-law"!!!


Poor Muslim seems "traitor and traitor", rich Muslim - "son-in-law" !!!


The list has been prepared with great effort, share it with everyone.


They consider the whole public to be stupid...they only make us fight amongst ourselves in the name of religion.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏









👉 रामनाथ कोविंद  - पत्नी ब्राम्हण.

👉 रामविलास पासवान - पत्नी ब्राम्हण.

👉 प्रकाश आंबेडकरकी - पत्नी  ब्राम्हण.

👉 सांसद उदित राज-  पत्नी ब्राम्हण.

👉 रामदास आठवले -  पत्नी ब्राम्हण.


ब्राह्मण राजनेता और उनके दामाद.

👉 अशोक सिघंल, बेटी सीमा सिघंल -  मुख्तार अब्बास नकवी.

👉 मुरली मनोहर जोशी, बेटी रेणू जोशी - शाहनावाज हुसैन

👉 लालकृष्ण आडवाणी की बेटी रोशन आडवाणी की दूसरी शादी - सलीम

👉 लालकृष्ण आडवाणी, भतीजी प्रतिभा आडवाणी - अल्ताफ हुसैन

👉 सुबहरण स्वामी, बेटी सुहासिनी - नदीम हैदर.

👉 बाळासाहेब ठाकरे की पोती - सहजाद

👉 प्रवीण तोगडियाकी लडकी  - असफाक मीर

👉 मोहन भागवतकी भतीजी उर्मिला मातोडकर - मोहसीन अख्तर.

👉 शीला दीक्षित, बेटी लतीका दीक्षित - सैय्यद मौहम्मद इमरान 

👉 अशोक मणी, बेटी अखिला मणी - शफीन जहाँ.

👉 मोनिका बेदी - अबू सलेम.

👉 संगीता बिजलानी - मोहम्मद अजहरूदीन.


मुस्लिम राजनेता और ऊनकी ब्राह्मण पत्निया

👉 उमर अब्दुला की पत्नी - पायल नाथ  ब्राम्हण.

👉 शाहरुख़ खान की पत्नी - गौरी छिब्बर  ब्राम्हण.

👉 आमिर खान की पहली पत्नी - रीमा दत्त ,ब्राम्हण. दूसरी पत्नी - किरण राव ,ब्राम्हण.


👉 सैफ अली खान के पिता नवाब पटौदी मसूंर अली खान - पत्नी शर्मीला टैगोर, ब्राम्हण.

👉 फरहान अखतर (बॉलीवुड हीरो) - पत्नी अधूना भवानी, ब्राम्हण.

👉 फरहान आजमी - पत्नी आयशा टाकिया (फिल्मी हीरोइन). .ब्राम्हण 

👉 शकील लदाक - पत्नी अमृता अरोडा़, ब्राम्हण.फिल्मी हीरोइन)

👉 सलमान खान के भाई अरबाज खान -  पत्नी मलाईका अरोडा़, .ब्राम्हण.👉 सलमान खान के छोटे भाई सुहेल खान - पत्नी सीमा सचदेवा,ब्राम्हण.

👉 आमिर खान के भांजे इमरान खान - पत्नी अवितंका, .ब्राम्हण.

👉 सजंय खान के बेटे जायद खान (बॉलीवुड हीरो) - पत्नी मलिक पाऱेख, ब्राम्हण.

👉 फिरोज खान के बेटे फरदीन खान - पत्नी नताशा पाडया, ब्राम्हण.

👉 इरफान खान (बॉलीवुड हीरो ) - पत्नी सुतपा, .ब्राम्हण.

👉 नसीरुद्दीन शाह (फिल्मी हीरो) पत्नी रतना पाठक,

ब्राम्हण.

अब सवाल ये है की, इन धर्म के ठेकेदारो को......... गरीब SC-"अछूत लगता" है, अमीर SC-"दामाद" !!!


गरीब मुस्लिम तो "गद्दार और देशद्रोही" लगता है,.... अमीर मुस्लिम-"दामाद" !!!

बड़ी मेहनत से लिस्ट तैयार की है सबको शेयर करो ।!!

https://bit.ly/3k95BVr

ये पूरी जनता को बेवकूफ समझते हैं...ये धर्म के नाम पर केवल हमें आपस में लड़वाते हैं.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Friday, July 9, 2021

New Education Policy [ Private Education in India]

 एक आदमी स्कूल पहुंचा। प्रिंसिपल मैडम के सामने कुर्सी डालकर बैठ गया। 

प्रिंसिपल - क्या आप बच्चे का एडमीशन कराने आये हैं। 

आदमी - जी हां

प्रिंसिपल - बच्चा कहां है?

आदमी - जी बच्चा तो अभी हुआ ही नहीं। 

प्रिंसिपल - देखिये प्रेगनेंसी के दौरान किसी तरह के एडमीशन की बात नहीं हो सकती। पहले बच्चे को दुनियां में आ जाने दीजिये।

आदमी - कैसी प्रेगनेंसी। अभी तो मेरी शादी भी नहीं हुई। 

प्रिंसिपल 😡 - अरे तो पहले शादी करिये जाकर। फिर आइये। 

आदमी  - जी मैं तो आपके लिये स्कीम लेकर आया हूं। 

प्रिंसिपल - कैसी स्कीम?

आदमी - जी आप मेरी शादी किसी लड़की से करा दें तो मेरे होने वाले हर बच्चे का एडमीशन आपके स्कूल में होगा। 

प्रिंसिपल 😡 - ये क्या बकवास कर रहे हो!

आदमी- जी जब आपकी  बतायी दुकान से किताबें मिलती है, ड्रेस मिलती है, जूते मिलते हैं, बैग मिलते है तो आपकी बताई लड़की से शादी क्यों नहीं हो सकती। स्कीम शुरू कीजिये कि हमारी बताई लड़की से शादी करने पर होने वाले बच्चे को शत-प्रतिशत एडमीशन मिलेगा। फिर देखिये शादी में भी कमीशन और सीटें भी house full. 

अब प्रिंसिपल मैडम कशमकश में है, आदमी की बात सुनकर गुस्सा तो आ रहा है पर स्कीम भी बुरी नहीं लग रही है।

😂😂😂😆😆😆

आज की निजी शिक्षा  ......










Tuesday, July 6, 2021

Class 10Th Register

 डिप्रेशन ग्रस्त एक सज्जन जब पचास साल की उम्र से ज्यादा के हुए तो उनकी पत्नी ने एक काउंसलर का अपॉइंटमेंट लिया जो ज्योतिषी भी थे।


पत्नी बोली:- "ये भयंकर डिप्रेशन में हैं, कुंडली भी देखिए इनकी।"

और बताया कि इन सब के कारण मैं भी ठीक नही हूँ।


ज्योतिषी ने कुंडली देखी सब सही पाया। अब उन्होंने काउंसलिंग शुरू की, कुछ पर्सनल बातें भी पूछी और सज्जन की पत्नी को बाहर बैठने को कहा।


सज्जन बोलते गए...

बहुत परेशान हूं...

चिंताओं से दब गया हूं...

नौकरी का प्रेशर...

बच्चों के एजूकेशन और जॉब की टेंशन...

घर का लोन, कार का लोन...

कुछ मन नही करता...

दुनिया मुझे तोप समझती है...

पर मेरे पास कारतूस जितना भी सामान नही....

मैं डिप्रेशन में हूं....कहते हुए पूरे जीवन की किताब खोल दी।


तब विद्वान काउंसलर ने कुछ सोचा और पूछा, "दसवीं में किस स्कूल में पढ़ते थे?"


सज्जन ने उन्हें स्कूल का नाम बता दिया।


काउंसलर ने कहा:---

"आपको उस स्कूल में जाना होगा। आप वहां से आपकी दसवीं क्लास का रजिस्टर लेकर आना, अपने साथियों के नाम देखना और उन्हें ढूंढकर उनके वर्तमान हालचाल की जानकारी लेने की कोशिश करना। सारी जानकारी को डायरी में लिखना और एक माह बाद मुझे मिलना।"


सज्जन स्कूल गए, मिन्नतें कर रजिस्टर ढूँढवाया फिर उसकी कॉपी करा लाए जिसमें 80 नाम थे। महीनाभर...दिन-रात कोशिश की फिर भी बमुश्किल अपने 50-60 सहपाठियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर पाए.....आश्चर्य....!!!


उसमें से 20 लोग मर चुके थे...



10 नशेड़ी निकले जो बात करने के भी लायक नहीं थे...


कुछ का पता ही नहीं चला कि अब वो कहां हैं...


5 इतने ग़रीब निकले की पूछो मत... 


6 इतने अमीर निकले की यकीन नहीं हुआ...


कुछ केंसर ग्रस्त, कुछ लकवा, डायबिटीज़, अस्थमा या दिल के रोगी निकले...


एक दो लोग एक्सीडेंट्स में हाथ/पाँव या रीढ़ की हड्डी में चोट से बिस्तर पर थे...

कुछ के बच्चे पागल, आवारा या निकम्मे  निकले...


1 जेल में था...


एक 50 की उम्र में सैटल हुआ था इसलिए अब शादी करना चाहता था, एक अभी भी सैटल नहीं था पर दो तलाक़ के बावजूद तीसरी शादी की फिराक में था...


महीने भर में दसवीं कक्षा का रजिस्टर भाग्य की व्यथा ख़ुद सुना रहा था...


काउंसलर ने पूछा:- "अब बताओ डिप्रेशन कैसा है?"


इन सज्जन को समझ आ गया कि उसे कोई बीमारी नहीं है, वो भूखा नहीं मर रहा, दिमाग एकदम सही है, कचहरी पुलिस, वकीलों से उसका पाला नही पड़ा, उसके बीवी-बच्चे बहुत अच्छे हैं, स्वस्थ हैं, वो भी स्वस्थ है, डाक्टर, अस्पताल से पाला नहीं पड़ा...


सज्जन को महसूस हुआ कि दुनिया में वाकई बहुत दुख है और मैं बहुत सुखी और भाग्यशाली हूँ।


दूसरों की थाली में झाँकने की आदत छोड़ कर अपनी थाली का भोजन प्रेम से ग्रहण करें। तुलनात्मक चिन्तन न करें, सबका अपना प्रारब्ध होता है।

https://bit.ly/3xn50Dt


और फिर भी आपको लगता है कि आप डिप्रेशन में हैं तो आप भी अपने स्कूल जाकर दसवीं कक्षा का रजिस्टर ले आएं और...😊..😊.....??


👺👺😘😘😂😂🤪🤪🤔🤔