Monday, September 13, 2021

real names of important personalities

 महत्वपूर्ण हस्तियों के वास्तविक नाम

══════════════════════

real names of important personalities


?




Valmiki Ratnakar




Om Chaitanya Mahaprabhu Om Vishwambhar




Guru Angad Dev Brother Lahna




Ramakrishna Paramhansa Gadadhar Chattopadhyay




Swami Vivekananda Narendra Nath Datta




Nana Fadnavis Balaji Janardan Bhanu




Tatya Tope Ramchandra Pandurang Tope




Rani Lakshmi Bai Manikarnika (Manu)




Tansen Ramtanu Pandey




Birbal Mahesh Das




Mother Teresa Agnes Goncashe Bozhiyu




Meerben Madeleine Slade




Sister Nivedita➠ Margaret Elizabeth Noble




Munshi Premchand Dhanpat Rai




Swami Agnivesh Shyam Vepa Rao




Sathya Sai Baba Satyanarayan Raju




Baba Amte Murlidhar Devidas Amte




Mirza Ghalib Mirza Asadullah Baig Khan




Vinoba Bhave Vinayak Narhari Bhave




Amir Khusrau Abul Hasan Yamin-ud-din


Firaq Gorakhpuri Raghupati Sahai


Gulzar Sampoorn Singh Kalra


Sri Sri Ravi   Robindro Shankar Chowdhary




Birju Maharaj Brijmohan Mishra


Baba Ramdev Ramkrishna Yadav


Pappu   Rahul Gandhi


Feku     Narendra Modi


Kejri     Arvind Kejriwal 





❖ वाल्मीकि  ➠  रत्नाकर


❖ चैतन्य महाप्रभु  ➠ विश्वम्भर


❖ गुरु अंगद देव  ➠  भाई लहना


❖ रामकृष्ण परमहंस  ➠    गदाधर चट्टोपाध्याय


❖ स्वामी विवेकानंद  ➠  नरेंद्र नाथ दत्ता


❖ नाना फड़नविस  ➠   बालाजी जनार्दन भानु


❖ तात्या टोपे  ➠  रामचंद्र पांडुरंग टोपे


❖ रानी लक्ष्मी बाई ➠  मणिकर्णिका (मनु)


❖ तानसेन  ➠   रामतनु पांडे


❖ बीरबल  ➠   महेश दास


❖ मदर टेरेसा ➠  एग्नेस गोंकशे बोजशियु  


❖ मीरबेन ➠   मेडेलीन स्लेड


❖ सिस्टर निवेदिता➠ मार्गरेट एलिजाबेथ नोबल


❖ मुंशी प्रेमचंद  ➠    धनपत राय


❖ स्वामी अग्निवेश ➠   श्याम वेपा राव


❖ सत्य साईं बाबा  ➠   सत्यनारायण राजू


❖ बाबा आम्टे  ➠   मुरलीधर देवीदास आम्टे


❖ मिर्जा गालिब ➠ मिर्जा असादुल्लाह बेग खान


❖ विनोबा भावे  ➠   विनायक नरहरि भावे


❖ अमीर खुसरो ➠अबुल हसन यामिन-उद-दीन


❖ फिराक़ गोरखपुरी  ➠   रघुपति सहाय


❖ गुलजार  ➠   संपूर्ण सिंह कालरा


❖ रवि शंकर  ➠   रोबिंद्रो शंकर चौधरी


❖ बिर्जु महाराज  ➠  बृजमोहन मिश्र


❖ बाबा रामदेव  ➠   रामकृष्ण यादव


पप्पू   ➠  राहुल गांधी


फेकू   ➠   नरेंद्र मोदी


केजरी    ➠  अरविंद केजरीवाल


Thursday, September 9, 2021

Don't worry, there is a BMW for Our PM

भारत में सभी की दुकान बंद….

पहले जनरल मोटर..

फिर हार्ले डेविडसन..

अब फ़ोर्ड प्लस…..

चिंता नहीं पीएम के लिए बीएमडब्ल्यू है…. https://t.co/vE8pE1QRIY 

All shop closed in India….

First General Motor..

Then Harley Davidson..

Now Ford Plus…..

Don't worry, there is a BMW for Our PM…. https://t.co/vE8pE1QRIY

Ford Car ceased its production in India. Thousands of workers engaged in car making, selling and services became unemployed. Now that they are unemployed, they will buy 900 cylinders and 110's petrol in a pinch.

Modi and RSS will ruin the country due to hatred of Muslims.

https://twitter.com/PJkanojia/status/1436003723277307904?s=19

Many thanks to Modi ji for making all Ford employees, dealers and all concerned people self-reliant.

With the grace of Modi ji, from today all the employees, dealers and all concerned have become self-reliant. First Chevrolet and now Ford, both companies shifted their operations from India. Company's closure. Lakhs of people became unemployed from today.

Ford car maker, which has been running for 25 years, is leaving India, thank you Modi ji.

भारत में सभी की दुकान बंद….

पहले जनरल मोटर..

फिर हार्ले डेविडसन..

अब फ़ोर्ड प्लस…..

https://bit.ly/3leEmHM

चिंता नहीं पीएम के लिए बीएमडब्ल्यू है…. 

https://t.co/vE8pE1QRIY 


फोर्ड कार ने भारत में अपना उत्पादन बंद किया। कार बनाने, बेचने तथा सर्विसेज से जुड़े हजारों कर्मचारी हुए बेरोजगार। अब जब बेरोजगार होगये हैं तो 900 का सिलिंडर और 110 का पेट्रोल तो चुटकी में खरीद लेंगे।

मुसलमानों से नफरत के चलते देश बर्बाद कर देंगे मोदी और आरएसएस।

https://twitter.com/PJkanojia/status/1436003723277307904?s=19

फ़ोर्ड के सभी कर्मचारियों, डीलरों और सारे संबंधित लोगों को आत्मनिर्भर करने के लिए मोदी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद।

मोदी जी की कृपा से आज से फ़ोर्ड के सभी कर्मचारियों, डीलरों और सारे संबंधित लोग आत्मनिर्भर बन गये है। पहले शेवरलेट और अब फोर्ड, दोनो कम्पनियों से भारत से अपना काम समेटा। कम्पनी की बंद। लाखो लोग आज से हुए बेरोजगार।

25 साल से चल रही फोर्ड कार बनाने वाली कंपनी भारत छोड़ रही है, थैंक यू मोदी जी।






https://ladakoo.blogspot.com/2021/09/dont-worry-there-is-bmw-for-our-pm.html

Monday, September 6, 2021

iframe script for adding individual games to websites

 https://www.gamezop.com/?id=3161


iframe script for adding individual games to websites: iframe script for adding portal to websites:
*styling of iframe to be managed by parent page as per dimensions




















Sunday, September 5, 2021

Ramchandra Nagar Square Airport Road in Indore, two miscreants killed people walking on the road with weapons.

इंदौर से बड़ी खबर

फिर एक बार हुआ इंदौर शर्मशार

Ramchandra Nagar Square Airport Road in Indore, two miscreants killed people walking on the road with weapons.

Big NEWS from Indore Indore once again shamed At 8:30 am on Ramchandra Nagar Square Airport Road in Indore, two miscreants killed people walking on the road with weapons. In which 2 people died on the spot. The condition of the remaining 5 to 7 people is said to be serious. Now here man's safety is in God's trust.
Two miscreants created panic on the VIP road adjoining Ramchandra Nagar intersection of Indore on Sunday night. Asked 100 rupees from a young man running a paan shop here. When he did not give, he attacked him with an iron rod and a stick. The injured was taken to the hospital, where he died. The accused are cousins. Police have arrested one accused. It is being told that during the fight, the miscreants also beat up the youth who came to save him. He has been admitted to the hospital.

According to the police, Pintu Dubey used to run a paan shop on VIP Road in Ramchandra Nagar. He lived at Ramchandra Nagar crossroads. At around 8 pm, two miscreants of the aerodrome area arrived intoxicated. The accused demanded Rs 100 from him. Pintu refused to give the money. After this, the accused took Pintu out of the shop and first abused him, then attacked him with an iron rod. The accused also vandalized the shop with sticks. During this the young man came to save Bunty. The accused also attacked him. On information, the police sent both the injured to Geetanjali Hospital, where Pintu was declared brought dead by the doctors.

Accused do extortion for drugs
Preliminary investigation revealed that the accused indulge in extortion in the area due to drugs. Earlier also he had a dispute with Pintu. The accused had also assaulted some women here. At the same time, the glasses of the vehicles were broken.

The accused also vandalized the shop.
The accused also vandalized the shop.
Cars glass burst, panic spread
According to eyewitnesses, the accused also targeted several drivers walking on the road with rods. Along with this, they also broke the glass of the cars parked in the area. According to CSP Jayant Rathore, the accused Pawan has been arrested. His cousin is absconding. Both are residents of Rukmini Nagar.

There was also a fight on Saturday
Vijay Solanki also runs a sandal shop near Pintu's shop. He told that on Saturday also the accused had taken cigarettes in a state of intoxication. Pintu was beaten up by the accused for demanding 80 rupees for cigarettes. After this the accused had reached again on Sunday. Asked for money for drinking alcohol. According to Vijay, the three accused had been beating people from Marimata crossroads. They also attacked the people standing at Vijay's shop.

इंदौर से बड़ी खबर फिर एक बार हुआ इंदौर शर्मशार
इंदौर के रामचंद्र नगर चौराहे से सटे वीआईपी रोड पर रविवार रात दो बदमाशों ने दहशत फैला दी। यहां पान की दुकान चलाने वाले युवक से 100 रुपये मांगे. नहीं देने पर उस पर लोहे की रॉड व डंडे से हमला कर दिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने बचाने आए युवक की पिटाई भी कर दी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक पिंटू दुबे रामचंद्र नगर में वीआईपी रोड पर पान की दुकान चलाता था. वह रामचंद्र नगर चौराहे पर रहते थे। रात करीब आठ बजे एयरोड्रम क्षेत्र के दो बदमाश शराब के नशे में पहुंचे। आरोपी ने उससे 100 रुपये की मांग की। पिंटू ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पिंटू को दुकान से बाहर निकाला और पहले गाली गलौज की, फिर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. आरोपितों ने दुकान में भी लाठियों से तोड़फोड़ की। इस दौरान बंटी को बचाने आया युवक। आरोपित ने उस पर भी हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को गीतांजलि अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया.

नशीली दवाओं के लिए जबरन वसूली करते हैं आरोपी
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी इलाके में नशे के एवज में रंगदारी वसूलते थे। इससे पहले भी उसका पिंटू से विवाद हुआ था। आरोपितों ने यहां कुछ महिलाओं के साथ मारपीट भी की थी। इसी दौरान वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए।

आरोपितों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की।
आरोपितों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की।
कारों के शीशे फटे, फैली दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपियों ने सड़क पर घूम रहे कई चालकों को रॉड से भी निशाना बनाया. इसके साथ ही उन्होंने इलाके में खड़ी कारों के शीशे भी तोड़ दिए। सीएसपी जयंत राठौर के मुताबिक आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका चचेरा भाई फरार है। दोनों रुक्मिणी नगर के रहने वाले हैं।

शनिवार को भी मारपीट हुई थी
विजय सोलंकी पिंटू की दुकान के पास चंदन की दुकान भी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी आरोपी ने नशे की हालत में सिगरेट पी थी. सिगरेट के लिए 80 रुपये मांगने पर पिंटू को आरोपी ने पीटा। इसके बाद रविवार को फिर आरोपी पहुंचे थे। शराब पीने के पैसे मांगे। विजय के मुताबिक तीनों आरोपी मरीमाता चौराहे से लोगों को पीट रहे थे. उन्होंने विजय की दुकान पर खड़े लोगों पर भी हमला किया.
जिसमे 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी 5 से 7 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। अब यहाँ आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे।









All these Indian #Politicians are the #Same We need to protect us from these BJP + Congress both 😉

All these Indian #Politicians are the #Same We need to protect us  from these BJP + Congress both 😉 

कितना शानदार झूठ फैला दिया जाता है, कि कांग्रेस सरकारी बैंक बनाती है, और मोदी  सरकार उसे बेच देती है, और काफी सारे नागरिक उस झूठ पर विश्वास भी कर लेते है!


आज जो निजी क्षेत्र के ३ सबसे बड़े बैंक है, यानी ICICI बैंक,  HDFC बैंक, और AXIS बैंक - यह तीनों कभी सरकारी बैंक हुआ करती थी, लेकिन पी.वी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री रहे डॉ.मनमोहन सिंह ने इन्हें बेच दिया!


ICICI का पूरा नाम था इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया! यह भारत सरकार की ऐसी संस्था थी, जो बड़े उद्योगों को ऋण देती थी!


एक झटके में वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इसका डिसइनवेस्टमेंट करके, इसे प्राइवेट बना दिया, और इसका नाम और ICICI बैंक हो गया!


आज जो HDFC बैंक है, उसका पूरा नाम हाउसिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया था! यह भारत सरकार की एक ऐसी संस्था हुआ करती थी, जो मध्यम वर्ग के नागरिकों को सस्ते ब्याज पर होम लोन देने का काम करती थी!


नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, "सरकार का काम केवल गवर्नेंस करना है, होम लोन बेचना नहीं है!"


डॉ. मनमोहन सिंह  इसे आवश्यक कदम बताते हैं, और कहते हैं, "सरकार का काम केवल सरकार चलाना है, बैंक चलाना, या लोन देना नहीं है!"


और एक झटके में वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने HDFC बैंक को बेच दिया! और यह निजी क्षेत्र का बैंक बन गया!



इसी तरह की बेहद दिलचस्प कहानी AXIS बैंक की है!


भारत सरकार की एक संस्था हुआ करती थी, उसका नाम था यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया! यह संस्था लघु बचत को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी! यानी आप इसमें छोटी-छोटी रकम जमा कर सकते थे!


नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, "सरकार का काम चिटफंड की स्कीम चलाना नहीं है!"


और एक झटके में इसे बेच दिया गया! पहले इसका नाम UTI बैंक हुआ, और बाद में इसका नाम AXIS बैंक हो गया!


इसी तरह आज IDBI बैंक है, जो एक प्राइवेट बैंक है! एक समय में यह भारत सरकार की संस्था हुआ करती थी, जिसका नाम था इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया! इसका भी काम उद्योगों को ऋण देना था! लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह ने इसे भी बेच दिया! और आज यह निजी बैंक बन गया है!


अपनी याददाश्त को कमजोर न होने दें कभी!


डिसइनवेस्टमेंट पॉलिसी को भारत में कौन लाया था? जरा सर्च कर लो!


जब नरसिम्हा राव के समय में डॉ. मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे, तब डॉ. मनमोहन सिंह ने संसद में कहा था, "मैक्सिमम गवर्नमेंट, लेस गवर्नेंस!"


उन्होंने कहा था, कि "सरकार का काम व्यवसाय (धंधा) करना नहीं, सरकार का काम गवर्नेंस देना है! ऐसा वातावरण देना है, कि देश के नागरिक यह सब काम कर सकें!"


डॉ. मनमोहन सिंह ने ही सबसे पहले "टोल टैक्स पॉलिसी" लाई थी! यानी "निजी कंपनियों द्वारा सड़क बनाओ, और उन कंपनियों को टोल टैक्स वसूलने की अनुमति दो!"


डॉ. मनमोहन सिंह ने "सबसे पहले एयरपोर्ट के निजी करण" को आरंभ करवाया था, और सबसे पहला दिल्ली का "इंदिरा गांधी एयरपोर्ट" को जी.एम.आर ग्रुप को व्यवसायिक स्वरूप से चलाने के लिए दिया गया!


आज चम्पक उछल-उछल कर नाच-नाच कर, बेसुर राग गाता फिर रहा है, "मोदी ने अपने मित्रों में बेच दिया!"


डॉ. मनमोहन सिंह करें तो - विनिवेश!और मोदी करें तो - देश को बेचा!!


 २००९-१० में डॉ. मनमोहन सिंह ने ५ सरकारी कंपनियां बेचीं!

१. HPC Ltd.;

२. OIL - ऑयल इंडिया लिमिटेड;

३. NTPC - नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन;

४. REC - ग्रामीण विद्युतीकरण निगम;

५. NMDC - राष्ट्रीय खनिज विकास निगम!


 २०१०-११ में डॉ. मनमोहन सिंह ने ६ सरकारी कंपनियाँ और बेचीं!

१. SJVN - सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड;

२. EIL - इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड;

३. CIL - कोल इंडिया लिमिटेड;

४. PGCIL - पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया;

५. MOIL - मैंगनीज ऑर इंडिया लिमिटेड;

६. SCI - शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया!


२०११-१२ में डॉ. मनमोहन सिंह ने २ सरकारी कंपनियाँ और बेचीं!


१. PFC - पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन;

२. ONGC - तेल और प्राकृतिक गैस निगम!


२०१२-१३ में डॉ. मनमोहन सिंह ने बेचीं और ८ सरकारी कंपनियां!


१. SAIL - भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड;

२. NALCO - नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड;

३. RCF - राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक;

४. NTPC - नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन;

५. OIL - ऑयल इंडिया लिमिटेड;

६. NMDC - राष्ट्रीय खनिज विकास निगम;

७. HCL - हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड;

 ८.  एनबीसीसी!


 २०१३-१४ में डॉ. मनमोहन सिंह ने १२ और सरकारी कंपनियां बेचीं!


१. NHPC - नेशनल हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन;

२. BHEL - भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड;

३. EIL - इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड;

४. NMDC - राष्ट्रीय खनिज विकास निगम;

५. CPSE - सीपीएसई-एक्सचेंज ट्रेडेड फंड;

६. PGCI - पावर ग्रिड कॉर्पोफ़ इंडिया लिमिटेड;

७. NFL - राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड;

८. MMTC - धातु और खनिज व्यापार निगम;

९. HCL - हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड;

१०. ITDC - भारतीय पर्यटन विकास निगम;

११. STC - स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन;

१२. NLC - नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड!


  इन सभी का प्रमाण भी है...


 १. वित्त मंत्रालय, केंद्र सरकार के द्वारा, "निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन" विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ - www.dipam.gov.इन


२. सबसे पहले Dis-Investment पर क्लिक करें! इसके बाद Past Dis-Investment पर क्लिक करें!


 ३. पोस्ट में दिए गए सभी जानकारियाँ (डेटा) वहां उपलब्ध हैं!


यह पोस्ट उन नागश्रिकों की आँखे खोलने के लिए किया है, जो सोचते हैं कि मोदी देश को बेच रहे हैं! मोदी देश को बेच रहे हैं, तो डॉ. मनमोहन सिंह पहले ही देश को बेच चुके हैं!


आपकी भाषा में डॉ. मनमोहन सिंह ने २००९-१४ में ५ वर्षों में २६ सरकारी कंपनियों को बेचा!